ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में दो सांडों की लडाई में गिरी दीवार, महिला की दबकर मौत - फिरोजाबाद की ताजा खबर

फिरोजाबाद में दो सांड़ों की लड़ाई में अचानक दीवार गिर गई. जिस कारण एक महिला की मौत हो गई. घटना के चलते इलाके में सनसनभी फैल गई. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सांड
सांड
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 6:47 PM IST

फिरोजाबाद: आवारा गोवंश किसानों या फिर किसी अन्य को हानि न पहुंचाएं और हादसे का कारण न बने इसके लिए यूपी सरकार ने 1 मार्च से 31 मार्च तक आवारा जानवर पकड़ो अभियान चलाया था. बड़ी तादायद में आवारा जानवरों को पकड़ा भी गया था. लेकिन इन जानवरों का आतंक अभी भी जारी है, जो लोगों की जान पर भी भारी पड़ रहा है. इसी कड़ी में रविवार को फिरोजाबाद में 2 सांडों की लड़ाई में एक दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसमें दबकर एक महिला की मौत हो गई.

थाना प्रभारी राजाबली उमापति मिश्रा के मुताबिक, मामला फिरोजाबाद के राजाबली थाना क्षेत्र के गांव मंडनपुर का है. यहां की रहने वाली 45 वर्षीय प्रेमवती रविवार को अपने पशुओं को बांधकर उन्हें चारा डाल रही थी. इसी दौरान दो आवारा सांड लड़ते-लड़ते वहां पहुंचे और दीवार से टकरा गए. इस टक्कर से दीवार गिर गई, जिसमें प्रेमवती दब गई. घटना से चीखपुकार मच गई. ग्रामीण बड़ी तदायत में इकट्ठे हो गए, जिन्होंने सांडों को भगाया. साथ ही मलबा हटाकर प्रेमवती को बाहर निकाला और गंभीर हालत में जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया.

वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर जिला अस्पताल पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी राजाबली उमापति मिश्रा का कहना है कि दीवार गिरने से महिला की मौत हुई है. इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. गौरतबल है कि फिरोजाबाद में आवारा जानवर बीते एक साल में 10 से ज्यादा लोगों की जान ले चुके है. बाबजूद इसके इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.

यह भी पढ़ें- श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक की मौत

फिरोजाबाद: आवारा गोवंश किसानों या फिर किसी अन्य को हानि न पहुंचाएं और हादसे का कारण न बने इसके लिए यूपी सरकार ने 1 मार्च से 31 मार्च तक आवारा जानवर पकड़ो अभियान चलाया था. बड़ी तादायद में आवारा जानवरों को पकड़ा भी गया था. लेकिन इन जानवरों का आतंक अभी भी जारी है, जो लोगों की जान पर भी भारी पड़ रहा है. इसी कड़ी में रविवार को फिरोजाबाद में 2 सांडों की लड़ाई में एक दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसमें दबकर एक महिला की मौत हो गई.

थाना प्रभारी राजाबली उमापति मिश्रा के मुताबिक, मामला फिरोजाबाद के राजाबली थाना क्षेत्र के गांव मंडनपुर का है. यहां की रहने वाली 45 वर्षीय प्रेमवती रविवार को अपने पशुओं को बांधकर उन्हें चारा डाल रही थी. इसी दौरान दो आवारा सांड लड़ते-लड़ते वहां पहुंचे और दीवार से टकरा गए. इस टक्कर से दीवार गिर गई, जिसमें प्रेमवती दब गई. घटना से चीखपुकार मच गई. ग्रामीण बड़ी तदायत में इकट्ठे हो गए, जिन्होंने सांडों को भगाया. साथ ही मलबा हटाकर प्रेमवती को बाहर निकाला और गंभीर हालत में जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया.

वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर जिला अस्पताल पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी राजाबली उमापति मिश्रा का कहना है कि दीवार गिरने से महिला की मौत हुई है. इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. गौरतबल है कि फिरोजाबाद में आवारा जानवर बीते एक साल में 10 से ज्यादा लोगों की जान ले चुके है. बाबजूद इसके इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.

यह भी पढ़ें- श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.