ETV Bharat / state

फिरोजाबाद-हाईवे के सर्विस लेन बने तलैया, गंदे पानी से निकलना हुआ मजबूरी - villagers facing water logging problem

फिरोजाबाद में नगर निगम और हाईवे ऑथोरिटी की लापरवाही से जलभराव की समस्या से ग्रामीण खासा परेशान हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने इसकी शिकायत दोनों विभाग के अधिकारियों से की, लेकिन हालत जस की तस बनी हुई है.

जलभराव.
जलभराव.
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 10:36 AM IST

फिरोजाबाद: सुहाग नगरी के नाम से मशहूर फिरोजाबाद शहर को इन दिनों स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है. शहर को साफ सुथरा बनाने की दिशा में हर संभव कोशिश की जा रही है, लेकिन इन सबके बीच कुछ तस्वीरें ऐसी भी है. जो नगर निगम और हाइवे ऑथोरिटी की लापरवाही की पोल खोल रहीं है. शहर के बीचों बीच से होकर गुजरने वाले हाईवे के सर्विस लेन पर काफी समय से जलभराव की समस्या है. इस समस्या को दूर करने के दावे तो किये जा रहे है लेकिन हालात जस की तस बनी हुई है.

जानकारी देते ग्रामीण.

शहर में कई स्थान ऐसे है. जहां जल निकासी का कोई स्थायी समाधान न होने के कारण जल भराव की समस्या रहती है. गांव राजा का ताल के निकट अमित रिसॉर्ट के सामने आगरा-कानपुर हाईवे के सर्विस लेन पर जल भराव की समस्या स्थायी रूप ले चुकी है. यही हालत आसफाबाद बिजली घर के निकट भी है. यहां जल भराव की समस्या सालों पुरानी है. पर इसके निदान के लिए कोई उपाय नहीं खोजे गए हैं. आसफाबाद पर तो नगर निगम ने एक नाले को सर्विस लेन पर ही खुला छोड़ दिया है जो जल भराव का कारण बना हुआ है. यहां से निकलने वाले लोग परेशान है. वे गंदे पानी और कीचड़ के बीच से निकलने को मजबूर हैं. या फिर उल्टी दिशा से निकलते हैं.

नगर निगम और हाइवे ऑथोरिटी ने बंद की है आंखें
जलभराव की समस्या काफी साल पुरानी है. जिसकी जानकारी नगर निगम के साथ-साथ हाइवे ऑथोरिटी को भी है. बावजूद दोनों ही विभाग समस्या के प्रति अंजान बने हुए है. स्थानीय लोग ने इसकी कई बार शिकायत कर चुके हैं.

पिछले दिनों 16 करोड़ की लागत से जरौली से लेकर मक्खनपुर तक शहर के अंधर से गुजरने वाले हाइवे का जीर्णोद्धार हुआ था, लेकिन जलभराव वाले इन स्थानों को छोड़ दिया गया. इस संबंध में जब सदर विधायक मनीष असीजा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर जलभराव की समस्या रहती है. इसकी वजह यह है कि नालों को बनाते समय एनएचआई ने इस बात का ध्यान नहीं रखा कि आने वाले समय में आबादी का पानी इसमें आएगा. फिलहाल यह नाले चौक हो गए है. जिन्हें खोलने का काम चल रहा है. तीन विभागों को इसमें लगाकर समस्या का हल कराया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं- नालों पर अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, सांसत लोगों की जान

फिरोजाबाद: सुहाग नगरी के नाम से मशहूर फिरोजाबाद शहर को इन दिनों स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है. शहर को साफ सुथरा बनाने की दिशा में हर संभव कोशिश की जा रही है, लेकिन इन सबके बीच कुछ तस्वीरें ऐसी भी है. जो नगर निगम और हाइवे ऑथोरिटी की लापरवाही की पोल खोल रहीं है. शहर के बीचों बीच से होकर गुजरने वाले हाईवे के सर्विस लेन पर काफी समय से जलभराव की समस्या है. इस समस्या को दूर करने के दावे तो किये जा रहे है लेकिन हालात जस की तस बनी हुई है.

जानकारी देते ग्रामीण.

शहर में कई स्थान ऐसे है. जहां जल निकासी का कोई स्थायी समाधान न होने के कारण जल भराव की समस्या रहती है. गांव राजा का ताल के निकट अमित रिसॉर्ट के सामने आगरा-कानपुर हाईवे के सर्विस लेन पर जल भराव की समस्या स्थायी रूप ले चुकी है. यही हालत आसफाबाद बिजली घर के निकट भी है. यहां जल भराव की समस्या सालों पुरानी है. पर इसके निदान के लिए कोई उपाय नहीं खोजे गए हैं. आसफाबाद पर तो नगर निगम ने एक नाले को सर्विस लेन पर ही खुला छोड़ दिया है जो जल भराव का कारण बना हुआ है. यहां से निकलने वाले लोग परेशान है. वे गंदे पानी और कीचड़ के बीच से निकलने को मजबूर हैं. या फिर उल्टी दिशा से निकलते हैं.

नगर निगम और हाइवे ऑथोरिटी ने बंद की है आंखें
जलभराव की समस्या काफी साल पुरानी है. जिसकी जानकारी नगर निगम के साथ-साथ हाइवे ऑथोरिटी को भी है. बावजूद दोनों ही विभाग समस्या के प्रति अंजान बने हुए है. स्थानीय लोग ने इसकी कई बार शिकायत कर चुके हैं.

पिछले दिनों 16 करोड़ की लागत से जरौली से लेकर मक्खनपुर तक शहर के अंधर से गुजरने वाले हाइवे का जीर्णोद्धार हुआ था, लेकिन जलभराव वाले इन स्थानों को छोड़ दिया गया. इस संबंध में जब सदर विधायक मनीष असीजा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इन स्थानों पर जलभराव की समस्या रहती है. इसकी वजह यह है कि नालों को बनाते समय एनएचआई ने इस बात का ध्यान नहीं रखा कि आने वाले समय में आबादी का पानी इसमें आएगा. फिलहाल यह नाले चौक हो गए है. जिन्हें खोलने का काम चल रहा है. तीन विभागों को इसमें लगाकर समस्या का हल कराया जा रहा है.

इसे भी पढे़ं- नालों पर अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, सांसत लोगों की जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.