ETV Bharat / state

शो पीस बनी पानी की टंकी, कैसे बुझेगी ऊंधनी की प्यास

यूपी के फिरोजाबाद के गांव ऊंधनी में पानी की समस्या को लेकर पानी की टंकी स्थापित कराई गई थी. लेकिन उस टंकी को भरने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी हुई है.

author img

By

Published : Dec 27, 2020, 1:50 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 6:04 PM IST

फिरोजाबाद में शो पीस बनी पानी की टंकी.
फिरोजाबाद में शो पीस बनी पानी की टंकी.

फिरोजाबाद: जनपद के गांव ऊंधनी में पानी की समस्या के मद्देनजर ग्राम पंचायत ने वॉटर टैंक तो स्थापित करा दिया है, लेकिन इसको भरने के लिए कोई सबमर्सिबल न लगे होने की वजह से पानी की यह टंकी सफेद हाथी बनी हुयी है. पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान हैं, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि वह जांच करायेंगे कि आखिर इस समस्या की वजह क्या है.

फिरोजाबाद में शो पीस बनी पानी की टंकी.

फिरोजाबाद के कुछ इलाकों में पीने के पानी की समस्या है. कुछ गांवों का पानी खारा है, तो कहीं वाटर लेवल इतना नीचे जा चुका है कि हैंडपंप जवाब दे चुके हैं. ऐसी ही कुछ समस्याओं के समाधान के लिए राज्य वित्त आयोग से मिली धनराशि से ग्राम पंचायतों द्वारा गांवो में वॉटर टैंक स्थापित कराया जाना था. साथ ही खराब पड़े हैंडपंपों को रिबोर करके उनमें सबमर्सिबल पाइप डालकर उनसे टंकियों को भरने की भी व्यवस्था की जानी थी, लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.

ईटीवी भारत की टीम ने जब गांव ऊंधनी में जाकर देखा तो तस्वीर इससे बिल्कुल अलग थी. पानी की टंकी तो ग्राम पंचायत की तरफ से गांव में स्थापित कर दी गयी है, लेकिन ग्राम पंचायत की तरफ से उसको भरने का कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है. हालात यह है कि गांव में पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है.

इस संबंध में डीपीआरओ नीरज सिन्हा का कहना है कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है. पेयजल संकट के लिए जिले के साथ-साथ ब्लॉक लेवल पर भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. उन्होंने कहा वह इस मामले को दिखवाएंगे.

फिरोजाबाद: जनपद के गांव ऊंधनी में पानी की समस्या के मद्देनजर ग्राम पंचायत ने वॉटर टैंक तो स्थापित करा दिया है, लेकिन इसको भरने के लिए कोई सबमर्सिबल न लगे होने की वजह से पानी की यह टंकी सफेद हाथी बनी हुयी है. पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान हैं, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि वह जांच करायेंगे कि आखिर इस समस्या की वजह क्या है.

फिरोजाबाद में शो पीस बनी पानी की टंकी.

फिरोजाबाद के कुछ इलाकों में पीने के पानी की समस्या है. कुछ गांवों का पानी खारा है, तो कहीं वाटर लेवल इतना नीचे जा चुका है कि हैंडपंप जवाब दे चुके हैं. ऐसी ही कुछ समस्याओं के समाधान के लिए राज्य वित्त आयोग से मिली धनराशि से ग्राम पंचायतों द्वारा गांवो में वॉटर टैंक स्थापित कराया जाना था. साथ ही खराब पड़े हैंडपंपों को रिबोर करके उनमें सबमर्सिबल पाइप डालकर उनसे टंकियों को भरने की भी व्यवस्था की जानी थी, लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.

ईटीवी भारत की टीम ने जब गांव ऊंधनी में जाकर देखा तो तस्वीर इससे बिल्कुल अलग थी. पानी की टंकी तो ग्राम पंचायत की तरफ से गांव में स्थापित कर दी गयी है, लेकिन ग्राम पंचायत की तरफ से उसको भरने का कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है. हालात यह है कि गांव में पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है.

इस संबंध में डीपीआरओ नीरज सिन्हा का कहना है कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है. पेयजल संकट के लिए जिले के साथ-साथ ब्लॉक लेवल पर भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. उन्होंने कहा वह इस मामले को दिखवाएंगे.

Last Updated : Dec 27, 2020, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.