फिरोजाबाद : यूपी सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सोमवार की देर शाम फिरोजाबाद में यमुना किनारे बनी गौशाला पहुंचकर गौ माता का पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गाय के बिना सनातन संस्कृति अधूरी है इसीलिए सरकार गायों के संरक्षण के प्रति गंभीर है. आम लोगों को चाहिए कि वह गौ संरक्षण में सरकार का सहयोग करें. इस काम को केवल सरकार के भरोसे पर न छोड़ें.
गौ संरक्षण यूपी सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है. सरकार इसके लिए जनसहभागिता पर भी जोर दे रही है. जो भी व्यक्ति गौ पालन करना चाहता है, उसे सरकार 30 रुपये प्रति गाय प्रतिदिन के हिसाब से सहायता भी देती है. शर्त यह है कि पशुपालक को यह गाय गौशाला से लेनी पड़ेगी. एक व्यक्ति अधिकतम चार गायें ले सकता है, उसकी लिखापढ़ी भी होती है. इसके अलावा सरकार ने यूपी भर में तमाम अस्थायी और स्थायी गौशालाएं खोली हैं, जिनमे बड़ी तादात में गायों का संरक्षण हो रहा है. सरकार के इन सब इंतजामों के बावजूद हजारों गोवंश सड़कों पर घूमते हुए दिखाई पड़ते हैं. लावारिस पशु न केवल किसानों की फसल को खराब करते हैं बल्कि सड़क हादसों का कारण भी बन रहे हैं.
कार्यक्रम के बाद जयवीर सिंह ने फिरोजाबाद में वृक्षारोपण भी किया. आवारा गोवंश के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ समस्या है और कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर पैदा की जा रही हैं. दूध पीने के बाद लोग गायों को छोड़ देते हैं, यह बात गलत है. उन्होंने कहा कि गौ संरक्षण में जनसहभागिता बेहद जरूरी है. हम लोग पर्यटन विकास,संस्कृति और गौ संरक्षण हर दिशा में कदम उठा रहे हैं.
पढ़ें : घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की पीटकर हत्या, चारपाई भी फूंकी