फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में लगभग छह माह पहले कक्षा छह के छात्र की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा (Murder in Firozabad) कर दिया. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है, जो मृतक का दोस्त है. घटना के पीछे जो वजह निकलकर सामने आई है, उसके मुताबिक मृतक नशे का आदी था और आरोपी की चचेरी बहन पर गंदी नजर रखता था.
इसकी वजह से उसे नाबालिक आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से उसकी चाकू से कूद कर हत्या कर दी और शव को रेलवे के खंडहरनुमा क्वार्टर में छोड़कर फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फिरोजाबाद में हत्या को लेकर टूंडला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार के मुताबिक एक जुलाई 2023 को न्यू रेलवे कॉलोनी कस्बा टूंडला के रहने वाले श्याम बाबू पुत्र हजारीलाल ने अपने बेटे सूरज उम्र 14 साल जो कि कक्षा 6 का छात्र था, उसके गुम होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. जिस पर अपहरण का मुकदमा पंजीकृत किया गया था.
2 जुलाई को सूरज का शव रेलवे के खंडहरनुमा एक क्वार्टर से बरामद हुआ था. पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया. पिछले 6 माह से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक सूरज के नाबालिक दोस्त को 31 दिसंबर को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह बताया कि उसने ही सूरज की हत्या की थी और उसने हत्या के पीछे जो वजह बताई उसके मुताबिक मृतक आवारा किस्म का लड़का था वह गांजे का नशा भी करता था.
उसकी गंदी नजर मेरी चचेरी बहन पर थी.और वह उसके बारे में फब्तियां भी कसता था,गंदी बातें भी करता था. इसी से परेशान होकर मैने योजनाबद्ध तरीके से 30 जून को उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे अपने साथ ले गया और मैंने उसे अपने साथ ले गए चाकुओं से उसकी गर्दन पर कई बार किये. साथ ही ईंट का टुकड़ा उठाकर उसके मुंह पर ताबड़तोड़ प्रहार किया. फिर तेजाब से उसके चेहरे को जला दिया ताकि उसकी पहचान न हो सके. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयुक्त चाकू,आधी ईंट और तेजाब की बोतल भी बरामद कर ली गई है. (UP Crime News)