फिरोजाबादः बाल संरक्षण के लिए काम कर रही सामाजिक संस्था चिराग सोसायटी ने रविवार को अंडर 19 विश्वविजेता क्रिकेट टीम की सदस्य सोनम यादव को सम्मानित किया. चिराग संस्था की ओर से सोनम यादव को स्मृति चिन्ह दिया गया. साथ ही जनपद के लोगों से आह्वान किया गया कि बेटियों को अच्छी शिक्षा दें. साथ ही खेलकूद में भी आगे आने दें जिससे वह समाज और देश का नाम रोशन कर सकें.
चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कार्य कर रही चिराग सोसायटी ने बेटियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए अंडर-19 क्रिकेट मैच में जीत दर्ज कराकर अपने माता पिता और जनपद का नाम रोशन करने वाली कु. सोनम यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर सोनम यादव के कोच रवि यादव को भी सम्मानित किया गया.
चिराग सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर जफर आलम ने अंडर-19 क्रिकेट मैच जीत कर फिरोजाबाद का नाम रोशन करने वाली जनपद की बेटी सोनम यादव को जीत की बधाई दी. साथ ही कहा कि आज के युग में बेटियां किसी से भी कम नहीं हैं. यदि हम बेटियों पर भरोसा कर रहे हैं तो बेटियां परिवार, गुरुजनों, जनपद सहित समाज का भी नाम रोशन कर रहीं हैं.
सोनम यादव के माता-पिता धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने अपनी बेटी पर भरोसा किया आगे बढ़ने में उसका योगदान दिया. उन्होंने जनपद वासियों से भी अपील करते हुए कहा कि वह बेटियों को प्रोत्साहित करें और गेम्स व अच्छी शिक्षा के लिए बढ़ावा दें जिससे, एक बेहतर समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के लोग बेटियों को खेलकूद में आग आने दें ताकि वह देश का नाम दुनिया में रोशन कर सकें.