ETV Bharat / state

अनियंत्रित कार नहर में गिरी, पानी में डूबने से एक युवक की मौत - firozabad latest news

फिरोजाबाद में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. जिसमें तेज धार में बहने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दूसरे युवक की जान बच गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 8:05 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में बुधवार की रात एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. जिसमें गाड़ी में सवार एक युवक गहरे पानी में डूब गया. वहीं, दूसरे को सुरक्षित बचा लिया गया. पीएसी के गोताखोरों ने गुरुवार को शव और स्कॉर्पियो गाड़ी को पानी से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.

हादसे के शिकार हुए दोनों युवक एका थाना क्षेत्र के जेड़ा गांव के बताए जा रहे हैं. दोनों ही लोग आपस में अच्छे दोस्त हैं. जिनके नाम विशाल उर्फ जयपुरिया और लालू हैं, जो बुधवार की शाम को कहीं जा रहे थे. लेकिन, रास्ते में इनकी स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और जसराना थाना क्षेत्र में कुशियारी गांव के पास एक नहर में जा गिरी. गाड़ी के नहर में गिरने के बाद किसी तरह लालू तो बाहर निकल आया, लेकिन विशाल पानी में बह गया. लालू ने काफी चीखपुकार की तो भीड़ इकट्ठी हो गई. लेकिन तेज बहाव और बरसात की वजह से किसी की भी नहर में उतरने की हिम्मत नहीं पड़ी.

इसके बाद लालू ने विशाल के परिजनों को हादसे और उसके पानी के बहने के बारे में अवगत कराया. सूचना पर परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंची. पीएसी के गोताखोर भी बुलाए गए, लेकिन तेज बरसात की वजह से रात में रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चल सका. गुरुवार की सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पीएसी ने विशाल का शव बरामद कर लिया. पीएसी के गोताखोरों ने बुधवार स्कार्पियो को भी बाहर निकाल लिया है. थाना प्रभारी जसराना महेश सिंह का कहना है कि विशाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. मृतक के परिजन अगर कोई तहरीर देते हैं तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

फिरोजाबाद: जनपद में बुधवार की रात एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. जिसमें गाड़ी में सवार एक युवक गहरे पानी में डूब गया. वहीं, दूसरे को सुरक्षित बचा लिया गया. पीएसी के गोताखोरों ने गुरुवार को शव और स्कॉर्पियो गाड़ी को पानी से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है.

हादसे के शिकार हुए दोनों युवक एका थाना क्षेत्र के जेड़ा गांव के बताए जा रहे हैं. दोनों ही लोग आपस में अच्छे दोस्त हैं. जिनके नाम विशाल उर्फ जयपुरिया और लालू हैं, जो बुधवार की शाम को कहीं जा रहे थे. लेकिन, रास्ते में इनकी स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और जसराना थाना क्षेत्र में कुशियारी गांव के पास एक नहर में जा गिरी. गाड़ी के नहर में गिरने के बाद किसी तरह लालू तो बाहर निकल आया, लेकिन विशाल पानी में बह गया. लालू ने काफी चीखपुकार की तो भीड़ इकट्ठी हो गई. लेकिन तेज बहाव और बरसात की वजह से किसी की भी नहर में उतरने की हिम्मत नहीं पड़ी.

इसके बाद लालू ने विशाल के परिजनों को हादसे और उसके पानी के बहने के बारे में अवगत कराया. सूचना पर परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंची. पीएसी के गोताखोर भी बुलाए गए, लेकिन तेज बरसात की वजह से रात में रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चल सका. गुरुवार की सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पीएसी ने विशाल का शव बरामद कर लिया. पीएसी के गोताखोरों ने बुधवार स्कार्पियो को भी बाहर निकाल लिया है. थाना प्रभारी जसराना महेश सिंह का कहना है कि विशाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. मृतक के परिजन अगर कोई तहरीर देते हैं तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: प्रेमिका की बहन को परेशान करने पर प्रेमी ने दारोगा के बेटे की हत्या की, साथियों सहित गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: अनियंत्रित कार गंग नहर में गिरी, डूबे हुए लोगों की तलाश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.