फिरोजाबाद : जिले में एक युवक के चाचा ने भाला घोंप कर हत्या कर दी है. वहीं हत्या के बाद अभियुक्त मौके से फरार हो गया. घटना के पीछे खेत में पशु के घुस जाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. उसके बाद चाचा ने युवक को भाला मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खेत में पशु घुसने पर हुआ था विवाद
घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के हरगनपुर गांव की है. गांव में रहने वाले राम प्रवेश पुत्र पातीराम का खेत में पशु घुस जाने को लेकर रविवार की रात में युवक का चाचा से झगड़ा हुआ था. आरोप है कि इस दौरान चाचा ने रामप्रवेश को भाला मार दिया. जिससे रामप्रवेश को गंभीर हालत में शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस कर रही है जांच
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ शिकोहाबाद और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिकोहाबाद अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिजनों से बात की. इसके बाद उन्होंने नसीरपुर थाना पुलिस को भी घटना की जानकारी दी. नसीरपुर थाना पुलिस ने गांव हरगनपुर पहुंचकर आरोपी की तलाश की लेकिन आरोपी नहीं मिल सका. इस संबंध में सीओ शिकोहाबाद बलदेव सिंह खनेड़ा का कहना है कि इस मामले में नसीरपुर थाना पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. जो आरोपी है उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. आरोपी राम प्रवेश का चाचा बताया जा रहा है.