ETV Bharat / state

फ़िरोज़ाबाद में अफीम की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, जानिए कैसे पकड़ में आए - Tundla Lucknow STF caught

फिरोजाबाद में दो अफीम तस्कर पकड़े गए हैं. इनके पास से दो किलो 144 ग्राम अफीम जब्त की गई है जिसकी कीमत लाखों में है. पकड़े गए तस्करों में एक झारखंड का और दूसरा बरेली का रहनेवाला है.

etv bharat
arrested
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 8:17 PM IST

फ़िरोज़ाबाद: टूण्डला थाना पुलिस और लखनऊ एसटीएफ ने संयुक्त अभियान चला कर अफीम तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन तस्करों के तार कहां से जुड़े हैं. ये तस्कर कहां से अफीम लाते थे और किन-किन लोगों को सप्लाई करते थे.

थाना प्रभारी टूण्डला राजेश पांडेय ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर जनपद में अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच इन अफीम तस्करों की सूचना मिली. पकड़े गए तस्करों के नाम जाबिर आलम और दिलशाद हैं. जाबिर डाल्टनगंज झारखंड का जबकि दिलशाद बरेली का रहना वाला है.

यह भी पढ़ें: दो पक्षों में झगड़ा, मौके पर पहुंची पुलिस पर किया लाठी-डंडों से हमला, दो पुलिसवाले घायल

मुखबिर से मिली थी सूचना: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हाइवे पर टोल प्लाजा के पास गांव चुल्हावली मोड़ पर कुछ लोग अफीम की तस्करी कर कहीं ले जा रहे हैं. मुखबिर की इस सूचना के बाद लखनऊ एसटीएफ और टूण्डला पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए तस्करों के पास से दो किलो 144 ग्राम अफीम, दो मोबाइल, 10 हजार 590 रुपये नकद, एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक एटीएम कार्ड और एक मैक्स गाड़ी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि पकड़े तस्करों को सुसंगत धाराओं के तहत जेल भेजा दिया गया है. जब्त की गई अफीम की कीमत लाखों में है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फ़िरोज़ाबाद: टूण्डला थाना पुलिस और लखनऊ एसटीएफ ने संयुक्त अभियान चला कर अफीम तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन तस्करों के तार कहां से जुड़े हैं. ये तस्कर कहां से अफीम लाते थे और किन-किन लोगों को सप्लाई करते थे.

थाना प्रभारी टूण्डला राजेश पांडेय ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर जनपद में अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच इन अफीम तस्करों की सूचना मिली. पकड़े गए तस्करों के नाम जाबिर आलम और दिलशाद हैं. जाबिर डाल्टनगंज झारखंड का जबकि दिलशाद बरेली का रहना वाला है.

यह भी पढ़ें: दो पक्षों में झगड़ा, मौके पर पहुंची पुलिस पर किया लाठी-डंडों से हमला, दो पुलिसवाले घायल

मुखबिर से मिली थी सूचना: पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हाइवे पर टोल प्लाजा के पास गांव चुल्हावली मोड़ पर कुछ लोग अफीम की तस्करी कर कहीं ले जा रहे हैं. मुखबिर की इस सूचना के बाद लखनऊ एसटीएफ और टूण्डला पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए तस्करों के पास से दो किलो 144 ग्राम अफीम, दो मोबाइल, 10 हजार 590 रुपये नकद, एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक एटीएम कार्ड और एक मैक्स गाड़ी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि पकड़े तस्करों को सुसंगत धाराओं के तहत जेल भेजा दिया गया है. जब्त की गई अफीम की कीमत लाखों में है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.