ETV Bharat / state

ट्रांसफार्मर फटने से दो बिजली कर्मी झुलसे - दो बिजली कर्मी झुलसे

यूपी के फिरोजाबाद जनपद में बुधबार की देर रात बिजली ठीक कर रहे दो मिस्त्री गम्भीर रूप से झुलस गए. दोनों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना उस वक्त की है जब बिजली कर्मी ट्रांसफार्मर की पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहे थे, उसी दौरान ट्रांसफार्मर फंट गया.

दो बिजली कर्मी झुलसे.
दो बिजली कर्मी झुलसे.
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 1:09 PM IST

फिरोजाबाद : जनपद में बुधबार की देर रात बिजली ठीक कर रहे दो मिस्त्री गम्भीर रूप से झुलस गए. दोनों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना उस वक्त की है जब बिजली कर्मी ट्रांसफार्मर की पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहे थे, उसी दौरान ट्रांसफार्मर फंट गया.

शट डाउन लेकर पोल पर चढ़े थे कर्मचारी

ये घटना दक्षिण थाना क्षेत्र के कोटला पजावा की है. इस इलाके में बिजली के एक ट्रांसफार्मर में कोई तकनीकी कमी आ गयी थी. बिजली विभाग के दो कर्मचारी शट डाउन लेकर ट्रांसफार्मर को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ गए. इसी दौरान बिजली प्रवाहित होने से अचानक ट्रांसफार्मर फट गया और दोनों कर्मचारी गम्भीर रूप से झुलस गए.

विभागीय कर्मचारियों की कार्य प्रणाली पर सवाल

ट्रांसफार्मर फटने और कर्मचारियों के झुलसने पर इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. गांव के लोग किसी तरह कर्मचारियों को इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल ले गए. कर्मचारियों ने बताया कि वो लोग शट डाउन लेकर ही पोल पर चढ़े थे, लेकिन ट्रांसफार्मर में करंट कैसे आया और वह कैसे फट गया इसकी जानकारी नहीं है.

कुल मिलाकर इस घटना से एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही की पोल खुल गयी है. सवाल यह है कि आखिर हादसे के लिए जिम्मेदार कौन है. आप को बता दें कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं बावजूद इसके लापरवाही का आलम बरकरार है.

फिरोजाबाद : जनपद में बुधबार की देर रात बिजली ठीक कर रहे दो मिस्त्री गम्भीर रूप से झुलस गए. दोनों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना उस वक्त की है जब बिजली कर्मी ट्रांसफार्मर की पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहे थे, उसी दौरान ट्रांसफार्मर फंट गया.

शट डाउन लेकर पोल पर चढ़े थे कर्मचारी

ये घटना दक्षिण थाना क्षेत्र के कोटला पजावा की है. इस इलाके में बिजली के एक ट्रांसफार्मर में कोई तकनीकी कमी आ गयी थी. बिजली विभाग के दो कर्मचारी शट डाउन लेकर ट्रांसफार्मर को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ गए. इसी दौरान बिजली प्रवाहित होने से अचानक ट्रांसफार्मर फट गया और दोनों कर्मचारी गम्भीर रूप से झुलस गए.

विभागीय कर्मचारियों की कार्य प्रणाली पर सवाल

ट्रांसफार्मर फटने और कर्मचारियों के झुलसने पर इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. गांव के लोग किसी तरह कर्मचारियों को इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल ले गए. कर्मचारियों ने बताया कि वो लोग शट डाउन लेकर ही पोल पर चढ़े थे, लेकिन ट्रांसफार्मर में करंट कैसे आया और वह कैसे फट गया इसकी जानकारी नहीं है.

कुल मिलाकर इस घटना से एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही की पोल खुल गयी है. सवाल यह है कि आखिर हादसे के लिए जिम्मेदार कौन है. आप को बता दें कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं बावजूद इसके लापरवाही का आलम बरकरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.