फिरोजाबाद: जिले में जहरीली शराब पीने से हुई तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस जहरीली शराब और अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी के तहत शनिवार को शिकोहाबाद थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध शराब, उसे बनाने का सामान और खाली बोतले बरामद की है. चार अभियुक्त फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
पुलिस महकमे की सोशल मीडिया सेल की जानकारी के अनुसार शिकोहाबाद थाना पुलिस ने मलिखानपुर गांव के रोड के पास से काले रंग की एक स्कार्पियो की चेकिंग की दौरान दो अभियुक्त गिरफ्तार किए, जिनमें लव उर्फ मलिक निवासी गांव अरोंज औरर कन्हैया निवासी गांव विदरखा है. पुलिस के अनुसार इनके कब्जे से अवैध शराब के साथ साथ खाली पौआ, ढक्कन,रैपर, क्यू आर कोड, यूरिया और रंग बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब बनाते थे और ग्रामीण इलाकों में उसकी बिक्री करते थे.
बता दें कि जिले के खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा में चार दिन पहले कथित रूप से जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे थे. मामले में खैरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया जा चुका है.