ETV Bharat / state

केमिकल व्यापारी को लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम - एसएसपी आशीष तिवारी

फिरोजाबाद की पुलिस ने 18 अप्रैल को केमिकल व्यापारी कैलाश गोयल के साथ हुई लूट का खुलासा कर दिया है. पकड़े गए बदमाश पेशेवर लुटेरे हैं, जो राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे. एक लुटेरा अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

etv bharat
केमिकल व्यापारी को लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 8:23 PM IST

फिरोजाबाद: पुलिस ने 18 अप्रैल को केमिकल व्यापारी कैलाश गोयल के साथ हुई लूट का खुलासा कर दिया है. पुलिस घटना में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा भी की है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से सात हजार नकदी और व्यापारी से लूटे गए दो मोबाइल भी बरामद किए हैं. पकड़े गए बदमाश पेशेवर लुटेरे हैं, जो राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे. एक लुटेरा अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

रसूलपुर थाना क्षेत्र (Rasulpur police station area) के हनुमानगढ़ निवासी केमिकल व्यापारी कैलाश गोयल 18 अप्रैल की रात में बाजार से पैदल अपने घर जा रहे थे. उनके पास एक लाख 10 हजार रुपये भी थे. इसी थाना क्षेत्र में मोहल्ला दुर्गा नगर में बाइक सवार बदमाशों ने कैलाश गोयल को गन पॉइंट पर लूटपाट की. उनके दो मोबाइल भी लूट लिए. एसएसपी आशीष तिवारी (SSP Ashish Tiwari) ने इस घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया था.

इसे भी पढे़ंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

शुक्रवार को पुलिस ने इस घटना का खुलासा भी कर दिया. एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस घटना को तीन बदमाशों ने अंजाम दिया था, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए बदमाश काफी शातिर हैं जो इसी तरह राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे. कोई राहगीर जब कैश आदि लेकर निकल कर जाता है तो हथियार के बल पर वारदात को अंजाम देते थे.

इसे भी पढ़ेंः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

पकड़े गए बदमाशों के नाम मनीष राठौर पुत्र इन्द्रेश निवासी सुदामा नगर और दूसरे का नाम निर्मल उर्फ लटूरी पुत्र राकेश यादव निवासी टापा कलां थाना उत्तर है. जबकि फरार अभियुक्त का नाम भोला यादव निवासी ग्राम गुदाऊ थाना लाइनपार और मुन्नेश पुत्र राम खिलाड़ी निवासी इन्द्रपुरी सुदामा नगर थाना उत्तर है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: पुलिस ने 18 अप्रैल को केमिकल व्यापारी कैलाश गोयल के साथ हुई लूट का खुलासा कर दिया है. पुलिस घटना में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा भी की है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से सात हजार नकदी और व्यापारी से लूटे गए दो मोबाइल भी बरामद किए हैं. पकड़े गए बदमाश पेशेवर लुटेरे हैं, जो राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे. एक लुटेरा अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

रसूलपुर थाना क्षेत्र (Rasulpur police station area) के हनुमानगढ़ निवासी केमिकल व्यापारी कैलाश गोयल 18 अप्रैल की रात में बाजार से पैदल अपने घर जा रहे थे. उनके पास एक लाख 10 हजार रुपये भी थे. इसी थाना क्षेत्र में मोहल्ला दुर्गा नगर में बाइक सवार बदमाशों ने कैलाश गोयल को गन पॉइंट पर लूटपाट की. उनके दो मोबाइल भी लूट लिए. एसएसपी आशीष तिवारी (SSP Ashish Tiwari) ने इस घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया था.

इसे भी पढे़ंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

शुक्रवार को पुलिस ने इस घटना का खुलासा भी कर दिया. एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस घटना को तीन बदमाशों ने अंजाम दिया था, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए बदमाश काफी शातिर हैं जो इसी तरह राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे. कोई राहगीर जब कैश आदि लेकर निकल कर जाता है तो हथियार के बल पर वारदात को अंजाम देते थे.

इसे भी पढ़ेंः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

पकड़े गए बदमाशों के नाम मनीष राठौर पुत्र इन्द्रेश निवासी सुदामा नगर और दूसरे का नाम निर्मल उर्फ लटूरी पुत्र राकेश यादव निवासी टापा कलां थाना उत्तर है. जबकि फरार अभियुक्त का नाम भोला यादव निवासी ग्राम गुदाऊ थाना लाइनपार और मुन्नेश पुत्र राम खिलाड़ी निवासी इन्द्रपुरी सुदामा नगर थाना उत्तर है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.