ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: टूंडला और सिरसागंज में 72 घंटे का लॉकडाउन

फिरोजाबाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से डीएम ने दो कस्बों में तीन दिन का लॉकडाउन किया है. इन कस्बों के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर भी नहीं खोले जाएंगे.

दो कस्बों में किया गया लॉकडाउन
दो कस्बों में किया गया लॉकडाउन
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 9:04 AM IST

फिरोजाबाद: जिले के टूंडला और सिरसागंज कस्बे में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही थी, जिसके चलते डीएम चंद्र विजय सिंह के निर्देश पर टूंडला एसडीएम एकता सिंह और सिरसागंज एसडीएम देवेंद्र पाल सिंह ने इन कस्बों में 72 घंटे का लॉकडाउन कर दिया है. अब बुधवार से शुक्रवार तक टूंडला और सिरसागंज में बाजार बंद रहेंगे.

तीन दिन का लॉकडाउन
बता दें कि टूंडला और सिरसागंज कस्बे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसलिए डीएम चंद्र विजय सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर नई रणनीति बनाई है. टूंडला एसडीएम एकता सिंह ने मंगलवार शाम कस्बे में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के चलते तीन दिन के लॉकडाउन का आदेश जारी किया है. अब 17 जून से 19 जून तक टूंडला में छोटी सब्जी मंडी और सभी बाजार बंद रहेंगे. बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

लॉकडाउन का होगा कड़ाई से पालन
सिरसागंज एसडीएम देवेंद्र पाल सिंह ने भी कोरोना संक्रमण को लेकर कस्बे में लॉकडाउन किया है. जनता के हित में यह फैसला लिया गया है. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में मेडिकल स्टोर भी नहीं खुलेंगे.

फिरोजाबाद: जिले के टूंडला और सिरसागंज कस्बे में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही थी, जिसके चलते डीएम चंद्र विजय सिंह के निर्देश पर टूंडला एसडीएम एकता सिंह और सिरसागंज एसडीएम देवेंद्र पाल सिंह ने इन कस्बों में 72 घंटे का लॉकडाउन कर दिया है. अब बुधवार से शुक्रवार तक टूंडला और सिरसागंज में बाजार बंद रहेंगे.

तीन दिन का लॉकडाउन
बता दें कि टूंडला और सिरसागंज कस्बे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसलिए डीएम चंद्र विजय सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर नई रणनीति बनाई है. टूंडला एसडीएम एकता सिंह ने मंगलवार शाम कस्बे में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के चलते तीन दिन के लॉकडाउन का आदेश जारी किया है. अब 17 जून से 19 जून तक टूंडला में छोटी सब्जी मंडी और सभी बाजार बंद रहेंगे. बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

लॉकडाउन का होगा कड़ाई से पालन
सिरसागंज एसडीएम देवेंद्र पाल सिंह ने भी कोरोना संक्रमण को लेकर कस्बे में लॉकडाउन किया है. जनता के हित में यह फैसला लिया गया है. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि हॉटस्पॉट क्षेत्र में मेडिकल स्टोर भी नहीं खुलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.