फिरोजाबाद: शहर ताज संरक्षित क्षेत्र (टीटीजेड) में आता है. इसलिए यहां पर कोयले से चलने वाली कारखानों को बंद कराया जा चुका है. उनके स्थान पर नेचुरल गैस से चलने वाले कारखाने संचालित हैं. साल 2016 में टीटीजेड अथॉरिटी ने इस इलाके में नई इकाइयों के लगाने और पुरानी इकाइयों की शिफ्टिंग पर भी रोक लगा दी थी. इस वजह से कारोबारी परेशान थे. कारोबारियों का कहना था कि इकाइयों की शिफ्टिंग और नई इकाइयां नहीं लगने से कारोबार नहीं हो रहा है. यह मुद्दा पिछले दिनों टीटीजेड की बैठक में भी उठा था.
कमेटी में इन विभागों के अधिकारी शामिल
इसमें जिला उद्योग केंद्र के साथ पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, गेल इंडिया गैस और यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों को शामिल किया गया था. इनसे रिपोर्ट मांगी गई थी कि क्या यह इकाइयां शिफ्ट की जा सकती हैं. अथॉरिटी के इस फैसले के बाद पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (पीसीबी) भी जांच में जुट गया है.
पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. मनोज कुमार चौरसिया का कहना है कि अथॉरिटी के चेयरमैन से निर्देश मिले थे. इसके बाद इकाइयों की स्थिति के बारे में जांच पड़ताल की जा रही है.