फिरोजाबाद: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से सरिया लेकर आ रहे एक ट्रक को बदमाशों ने लूट लिया. ट्रक में करीब 42 टन सरिया थी. बदमाशों ने ट्रक के चालक को हाईजैक कर लिया और उसे फरिहा थाना क्षेत्र में एक गांव में पशु बाड़े में बंधक बना लिया. किसी तरह चालक बदमाशों के कब्जे में छूटकर पुलिस के पास पहुंचा और पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया. घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इसको किसने अंजाम दिया है उनकी तलाश की जा रही है. बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सरियों से भरे ट्रक को लूटने की सनसनीखेज वारदात दो थाना क्षेत्रों की बीच की है. पुलिस के मुताबिक, इस ट्रक को बदमाशों ने शिकोहाबाद में ओवरब्रिज के पास रोका. बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से फोर व्हीलर गाड़ी को ओवरटेक कर ट्रक के आगे खड़ा कर दिया और जब ट्रक रुक गया तो बदमाशों ने उसके ड्राइवर को हाईजैक कर लिया और ट्रक को बदमाश लूट ले गए. बदमाश ट्रक चालक को फरिहा थाना क्षेत्र के अजायबपुर गांव के पास पशुओं के अहाते में चारपाई से बांध कर भाग गए.
यह भी पढ़ें: कमेटी के रुपयों के लेन देन में टेलर की चाकू से गोदकर हत्या
किसी तरह चालक गुरुवार शाम को बंधन से मुक्त हो पाया. इसके बाद उसने पूरी घटना से ग्रामीणों को अवगत कराया. ग्रामीण चालक को साथ लेकर थाना फरिहा पहुंचे और पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में भी अफरा-तफरी मच गई. थाना पुलिस के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला और अन्य अधीनस्थ अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने चालक से घटनाक्रम के बारे में जानकारी की. इस संबंध में एसएससी अशोक कुमार शुक्ला ने देर रात बताया कि ट्रक चालक की तहरीर पर थाना फरिहा में केस दर्ज किया जा रहा है. जिन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है, उनकी तलाश की जा रही है.