फिरोजाबाद: जनपद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में गलत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल है. जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है.
हादसा शिकोहाबाद के सुभाष तिराहे पर गुरुवार को हुई. सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव कुढीना निवासी राजेश पुत्र हरदयाल जो कि सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था. अपनी बाइक पर पिता हरदयाल को बैठा कर गांव से मोहल्ला नगला विश्नू ले जा रहा था. जब बाइक नेशनल हाईवे पर एक निजी अस्पताल के सामने पहुंची, तभी गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दोनों पिता-पुत्र सड़क पर गिर पड़े और गंभीर घायल हो गए. हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया. हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को पुलिसकर्मी संयुक्त अस्पताल आए. जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने हरदयाल को मृत घोषित कर दिया. वहीं, राजेश की भी हालत गंभीर है.
एक्सीडेंट में वृद्ध की मौत की खबर लगते ही परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. इधर सड़क हादसे की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची. जहां पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया. साथ ही राजेश को भी मेडीकल कालेज रेफर किया गया है. इस संबंध में शिकोहाबाद प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई है. फिलहाल ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है. मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है.
यह भी पढे़ं: रामपुर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया हंगामा