फिरोजाबादः मक्खनपुर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने रविवार को तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों आरोपियों ने मरीज बनकर एक प्राइवेट अस्पताल से ईको गाड़ी बुक थी और रास्ते में उसे लूट लिया था. पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लूटी गई ईको गाड़ी, नगदी और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 30 जुलाई को बदमाशों ने एक ईको गाड़ी लूटी थी. बदनाशों ने योजनाबद्ध तरीके से हाथ में ड्रिप लगाकर मरीज बनने का ढोंग किया और आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल से 1400 रुपये में ईको कार को पेशेंट को ले जाने के लिए बुक किया. आरोपियों ने मक्खनपुर थाना क्षेत्र में नसीरपुर रोड से शिकोहाबाद रोड पर ईको गाड़ी को लूट लिया. बदमाश लूटी गई ईको गाड़ी को एक प्राइवेट स्कूल में लगाकर 10 हजार रुपये प्रतिमाह कमा रहे थे.
पढ़ेंः पत्नी को लेने ससुराल गया था पति, साढ़ू ने पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग
इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि ईको गाड़ी लूटने वाले बदमाश एक जगह पर मौजूद हैं. जानकारी के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को धर दबोचा, जिनके नाम अजीत कुमार निवासी गांव दरिगपुर भारौल, संतोष उर्फ रंजीत यादव निवासी नगला मान सिंह, राहुल निवासी दरिगापुर भारौल थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप