ETV Bharat / state

सड़क हादसे का था कसूर, करवा चौथ के दिन उजड़ गया मांग का सिंदूर - करवा चौथ के दिन पति की मौत

यूपी के फिरोजाबाद जिले में शनिवार की रात हुए एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पिता-पुत्र के अलावा एक रिश्तेदार भी शामिल है.

सड़क हादसे में तीन की मौत.
सड़क हादसे में तीन की मौत.
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 11:54 AM IST

फिरोजाबादः जिले में शनिवार की रात हुए एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पिता-पुत्र के अलावा एक रिश्तेदार भी शामिल है. देर रात तक बाइक पर सवार होकर मैनपुरी जा रहे थे. रास्ते में किसी अनियंत्रित वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिनमें से 2 की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. करवा चौथ के दिन हुई घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

हादसा फिरोजाबाद जिले के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में हुआ. घटनाक्रम के मुताबिक मैनपुरी जनपद के करहल थाना क्षेत्र के गांव अतिकुलापुर निवासी कृपाल सिंह 2 दिन पहले थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव धर्मपुर में अपनी बहन के यहां आए हुए थे. शनिवार की रात को कृपाल सिंह अपने बहनोई राजकुमार और भांजे सुखबीर के साथ बाइक से गांव अतिकुलापुर जा रहे थे. मक्खनपुर थाना क्षेत्र में ओवर ब्रिज के पास किसी अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे की जानकारी राहगीरों द्वारा मक्खनपुर पुलिस को दी गई.

इसे भी पढ़ें- सड़क के किनारे पूजा-अर्चना कर रही महिला को कार सवार ने रौंदा, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ तीनों लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने कृपाल सिंह और सुखबीर को मृत घोषित कर दिया. जबकि राजकुमार की हालत चिंताजनक बनी हुई थी. उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए. करवा चौथ पर 3 महिलाओं का सुहाग उजड़ने से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि हादसा किस वाहन से हुआ है.

फिरोजाबादः जिले में शनिवार की रात हुए एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पिता-पुत्र के अलावा एक रिश्तेदार भी शामिल है. देर रात तक बाइक पर सवार होकर मैनपुरी जा रहे थे. रास्ते में किसी अनियंत्रित वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिनमें से 2 की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. करवा चौथ के दिन हुई घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

हादसा फिरोजाबाद जिले के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में हुआ. घटनाक्रम के मुताबिक मैनपुरी जनपद के करहल थाना क्षेत्र के गांव अतिकुलापुर निवासी कृपाल सिंह 2 दिन पहले थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव धर्मपुर में अपनी बहन के यहां आए हुए थे. शनिवार की रात को कृपाल सिंह अपने बहनोई राजकुमार और भांजे सुखबीर के साथ बाइक से गांव अतिकुलापुर जा रहे थे. मक्खनपुर थाना क्षेत्र में ओवर ब्रिज के पास किसी अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे की जानकारी राहगीरों द्वारा मक्खनपुर पुलिस को दी गई.

इसे भी पढ़ें- सड़क के किनारे पूजा-अर्चना कर रही महिला को कार सवार ने रौंदा, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ तीनों लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने कृपाल सिंह और सुखबीर को मृत घोषित कर दिया. जबकि राजकुमार की हालत चिंताजनक बनी हुई थी. उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए. करवा चौथ पर 3 महिलाओं का सुहाग उजड़ने से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि हादसा किस वाहन से हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.