ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को रौंदा, एक महिला सहित तीन की मौत - फिरोजाबाद ताजा खबर

फिरोजाबाद में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को रौंद दिया है. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक बच्चा भी इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को रौंदा
तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को रौंदा
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 12:27 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में बालाजी महाराज के दर्शन को आए मैनपुरी जिले के तीन श्रद्धालुओं की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. बाइक पर सवार यह लोग दर्शन के लिए जा ही रहे थे कि एक प्राइवेट बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई. हादसे में आठ साल का एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

क्या है मामला
मैनपुरी जिले के बरनाहल थाना क्षेत्र के गांव हरैना निवासी सनी अपनी बाइक पर नीरज पत्नी राधेश्याम, रेशू पत्नी दिनेश और राधेश्याम के आठ बर्षीय बेटे मयंक को बैठाकर शिकोहाबाद के भूड़ा नहर स्थित बालाजी महाराज के दर्शन के जा रहे थे. रास्ते में सनी की बाइक को एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने सनी, नीरज और रेशू को मृत घोषित कर दिया, जबकि मयंक की हालत गंभीर बनी हुई है.

इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने दी जानकारी.

इसे भी पढ़ें-फिरोजाबाद में सड़क हादसे में 1 की मौत, 3 घायल

दुर्घटना के बाद चालक बस को छोड़कर फरार हो गया है. जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. थाना प्रभारी शिकोहाबाद पी के मलिक ने बताया कि मैनपुरी जिले के तीन लोगों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. एक आठ वर्षीय बच्चा घायल है. घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

फिरोजाबाद: जिले में बालाजी महाराज के दर्शन को आए मैनपुरी जिले के तीन श्रद्धालुओं की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. बाइक पर सवार यह लोग दर्शन के लिए जा ही रहे थे कि एक प्राइवेट बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई. हादसे में आठ साल का एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

क्या है मामला
मैनपुरी जिले के बरनाहल थाना क्षेत्र के गांव हरैना निवासी सनी अपनी बाइक पर नीरज पत्नी राधेश्याम, रेशू पत्नी दिनेश और राधेश्याम के आठ बर्षीय बेटे मयंक को बैठाकर शिकोहाबाद के भूड़ा नहर स्थित बालाजी महाराज के दर्शन के जा रहे थे. रास्ते में सनी की बाइक को एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने सनी, नीरज और रेशू को मृत घोषित कर दिया, जबकि मयंक की हालत गंभीर बनी हुई है.

इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने दी जानकारी.

इसे भी पढ़ें-फिरोजाबाद में सड़क हादसे में 1 की मौत, 3 घायल

दुर्घटना के बाद चालक बस को छोड़कर फरार हो गया है. जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. थाना प्रभारी शिकोहाबाद पी के मलिक ने बताया कि मैनपुरी जिले के तीन लोगों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. एक आठ वर्षीय बच्चा घायल है. घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.