ETV Bharat / state

लूट और हत्या के तीन आरोपियों को उम्रकैद

फिरोजाबाद कोर्ट ने 27 साल पुराने मामले में तीन दोषियों को उम्र कैद के साथ 30-30 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है.

etv bharat
फिरोजाबाद
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 10:11 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद की एंटी डकैती कोर्ट (Anti Robbery Court) ने जीप गाड़ी के मालिक के भाई की हत्या और गाड़ी लूटने के पांच में से तीन आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है.साथ ही 30-30 हजार का जुर्माना भी लगाया है. 27 साल पुराने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन दो आरोपियों की मौत हो चुकी थी. दोष सिद्ध होने पर तीन अपराधियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.

अभियोजन पक्ष के अनुसार शिकोहाबाद निवासी महेश चंद्र यादव ने एक एफआईआर दर्ज करायी थी. उनका भाई राजेश बाबू पुत्र बॉबीराम जो कि 23 फरवरी 1995 को एक जीप की ग्रीसिंग कराने के लिए ले गया था, लेकिन वापस नही लौटा. 26 फरवरी को राजेश के छोटे भाई ने इस आशय की रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी.परिजन राजेश की खोजबीन कर ही रहे थे कि इसी दौरान कुछ संदिग्ध लोग महाराजगंज के नौतनवां थाने में पकड़े गए थे. जिन्होंने स्वीकार किया था कि उन्होंने राजेश की हत्या कर शव को एक नहर में फेंक दिया है.

यह भी पढे़ं:श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले की अगली सुनवाई एक जुलाई को

इस मामले की विवेचना शिकोहाबाद थाना पुलिस द्वारा की गयी. पुलिस ने साक्ष्य संकलन के आधार पर महाराजगंज में पकड़े गए आरोपियों अनिल पॉल, अमर सिंह,संतोष, संजीव और लायक सिंह के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की.लायक सिंह और संजीव की मौत हो चुकी है.बाकी अन्य तीन आरोपियों की सुनवाई स्पेशल जज एंटी डकैती कोर्ट आजाद सिंह के यहां हुयी.विद्वान न्यायाधीश ने साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर अनिल पॉल,अमर सिंह और संतोष को उम्र कैद की सजा सुनाई है.

यह भी पढे़ं:कासगंज में न्याय की आस में बरसों से भटक रहे...पढ़िए ये खबर

फिरोजाबाद: जनपद की एंटी डकैती कोर्ट (Anti Robbery Court) ने जीप गाड़ी के मालिक के भाई की हत्या और गाड़ी लूटने के पांच में से तीन आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है.साथ ही 30-30 हजार का जुर्माना भी लगाया है. 27 साल पुराने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन दो आरोपियों की मौत हो चुकी थी. दोष सिद्ध होने पर तीन अपराधियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.

अभियोजन पक्ष के अनुसार शिकोहाबाद निवासी महेश चंद्र यादव ने एक एफआईआर दर्ज करायी थी. उनका भाई राजेश बाबू पुत्र बॉबीराम जो कि 23 फरवरी 1995 को एक जीप की ग्रीसिंग कराने के लिए ले गया था, लेकिन वापस नही लौटा. 26 फरवरी को राजेश के छोटे भाई ने इस आशय की रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी.परिजन राजेश की खोजबीन कर ही रहे थे कि इसी दौरान कुछ संदिग्ध लोग महाराजगंज के नौतनवां थाने में पकड़े गए थे. जिन्होंने स्वीकार किया था कि उन्होंने राजेश की हत्या कर शव को एक नहर में फेंक दिया है.

यह भी पढे़ं:श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले की अगली सुनवाई एक जुलाई को

इस मामले की विवेचना शिकोहाबाद थाना पुलिस द्वारा की गयी. पुलिस ने साक्ष्य संकलन के आधार पर महाराजगंज में पकड़े गए आरोपियों अनिल पॉल, अमर सिंह,संतोष, संजीव और लायक सिंह के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की.लायक सिंह और संजीव की मौत हो चुकी है.बाकी अन्य तीन आरोपियों की सुनवाई स्पेशल जज एंटी डकैती कोर्ट आजाद सिंह के यहां हुयी.विद्वान न्यायाधीश ने साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर अनिल पॉल,अमर सिंह और संतोष को उम्र कैद की सजा सुनाई है.

यह भी पढे़ं:कासगंज में न्याय की आस में बरसों से भटक रहे...पढ़िए ये खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.