ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: बीजेपी नेता की हत्या मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 11:29 AM IST

Updated : Oct 17, 2020, 12:45 PM IST

अलीगढ़ जिले के एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि भाजपा नेता दयाशंकर गुप्ता उर्फ डीके की हत्या के मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ जारी है. पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

भाजपा नेता दयाशंकर गुप्ता उर्फ डीके
भाजपा नेता दयाशंकर गुप्ता उर्फ डीके

फिरोजाबाद: जिले में शुक्रवार देर रात भाजपा दयाशंकर गुप्ता उर्फ डीके की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

जानकारी देते एसएसपी सचिंद्र पटेल.

भाजपा के नारखी मंडल उपाध्यक्ष थे दयाशंकर गुप्ता
बता दें कि शुक्रवार देर रात नारखी के नगला बीच में बीजेपी के नारखी मंडल उपाध्यक्ष और बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी दयाशंकर गुप्ता उर्फ डीके को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी थी. जब दयाशंकर अपनी दुकान को बंद कर रहे थे तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. लहूलुहान दयाशंकर को इलाज के लिए आगरा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने एटा रोड को जाम कर दिया था और बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी.

मुख्य आरोपी वीरेश तोमर भी गिरफ्तार
इस घटना के बाद से पुलिस पर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का काफी दवाब था. इधर परिजनों ने बताया था कि वीरेश तोमर से दयाशंकर की प्रधानी के चुनाव को लेकर रंजिश चल रही थी. दो दिन पहले वीरेश तोमर ने दयाशंकर को जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस मामले में वीरेश तोमर समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया था. एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ जारी है. पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

बोले परिजन, पुलिस के दावे पर नहीं भरोसा
वहीं बीजेपी नेता दयाशंकर गुप्ता उर्फ डीके की हत्या के विरोध में दूसरे दिन भी लोग आक्रोशित रहे. गुस्साए परिजनों ने टूण्डला-एटा मार्ग को जाम कर दिया. वह सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. उनकी मांग है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. परिजनों ने कहा कि उन्हें पुलिस की थ्योरी पर कोई भरोसा नहीं है. पुलिस अगर दावा कर रही है कि आरोपी पकड़ लिए गए हैं तो उन्हें दिखाया जाए और जेल भी भेजा जाए. बता दें कि इस मामले में एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि घटना के तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

फिरोजाबाद: जिले में शुक्रवार देर रात भाजपा दयाशंकर गुप्ता उर्फ डीके की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

जानकारी देते एसएसपी सचिंद्र पटेल.

भाजपा के नारखी मंडल उपाध्यक्ष थे दयाशंकर गुप्ता
बता दें कि शुक्रवार देर रात नारखी के नगला बीच में बीजेपी के नारखी मंडल उपाध्यक्ष और बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी दयाशंकर गुप्ता उर्फ डीके को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी थी. जब दयाशंकर अपनी दुकान को बंद कर रहे थे तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. लहूलुहान दयाशंकर को इलाज के लिए आगरा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने एटा रोड को जाम कर दिया था और बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी.

मुख्य आरोपी वीरेश तोमर भी गिरफ्तार
इस घटना के बाद से पुलिस पर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का काफी दवाब था. इधर परिजनों ने बताया था कि वीरेश तोमर से दयाशंकर की प्रधानी के चुनाव को लेकर रंजिश चल रही थी. दो दिन पहले वीरेश तोमर ने दयाशंकर को जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस मामले में वीरेश तोमर समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया था. एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ जारी है. पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

बोले परिजन, पुलिस के दावे पर नहीं भरोसा
वहीं बीजेपी नेता दयाशंकर गुप्ता उर्फ डीके की हत्या के विरोध में दूसरे दिन भी लोग आक्रोशित रहे. गुस्साए परिजनों ने टूण्डला-एटा मार्ग को जाम कर दिया. वह सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. उनकी मांग है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. परिजनों ने कहा कि उन्हें पुलिस की थ्योरी पर कोई भरोसा नहीं है. पुलिस अगर दावा कर रही है कि आरोपी पकड़ लिए गए हैं तो उन्हें दिखाया जाए और जेल भी भेजा जाए. बता दें कि इस मामले में एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि घटना के तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Oct 17, 2020, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.