ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में कोरोना सैंपलिंग कर रही टीम के साथ मारपीट - फिरोजाबाद का समाचार

फिरोजाबाद के टूण्डला शहर में कोविड जांच के लिए आए कुछ लोगों ने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ मारपीट की. पिटाई के बाद अस्पताल कर्मियों ने काम ठप कर दिया.

कोरोना सेंपलिंग कर रही टीम के साथ मारपीट
कोरोना सेंपलिंग कर रही टीम के साथ मारपीट
author img

By

Published : May 7, 2021, 8:27 PM IST

फिरोजाबादः जिले के टूण्डला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने मारपीट से खफा होकर कामकाज ठप कर दिया. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही अस्पताल में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

ये है पूरा मामला

टूण्डला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इन दिनों कोविड की जांच के लिए सैंपल लेने का काम चल रहा है. शुक्रवार की दोपहर सैंपल देने वालों की भीड़ काफी थी. लोग लाइनों में लगकर सैंपल दे रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग लाइन से निकलकर टीम के पास सैंपल देने के लिए आ गए. मेडिकल टीम के सदस्यों ने जब मना किया और लाइन में लगकर ही आने को कहा, तो उन लोगों का मेडिकल टीम से विवाद हो गया. आरोप है कि उन्होंने टीम के साथ मारपीट की. जिसमें बृजेश नाम के कर्मचारी को चोट लगी है.

इसे भी पढ़ें- यदि आप अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर बैंक में दे रहे हैं तो होशियार !

घटना के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ और कर्मचारियों ने काम ठप कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर खुद सीओ टूण्डला देवेन्द्र सिंह अस्पताल पहुंचे और मारपीट के दो आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

फिरोजाबादः जिले के टूण्डला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने मारपीट से खफा होकर कामकाज ठप कर दिया. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही अस्पताल में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

ये है पूरा मामला

टूण्डला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इन दिनों कोविड की जांच के लिए सैंपल लेने का काम चल रहा है. शुक्रवार की दोपहर सैंपल देने वालों की भीड़ काफी थी. लोग लाइनों में लगकर सैंपल दे रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग लाइन से निकलकर टीम के पास सैंपल देने के लिए आ गए. मेडिकल टीम के सदस्यों ने जब मना किया और लाइन में लगकर ही आने को कहा, तो उन लोगों का मेडिकल टीम से विवाद हो गया. आरोप है कि उन्होंने टीम के साथ मारपीट की. जिसमें बृजेश नाम के कर्मचारी को चोट लगी है.

इसे भी पढ़ें- यदि आप अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर बैंक में दे रहे हैं तो होशियार !

घटना के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ और कर्मचारियों ने काम ठप कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर खुद सीओ टूण्डला देवेन्द्र सिंह अस्पताल पहुंचे और मारपीट के दो आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.