फिरोजाबादः जिले में गुरुवार को एक छात्रा की सड़क हादसे में मौत के बाद जमकर बवाल हुआ. एक्सीडेंट के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम करने का प्रयास किया. पुलिस ने जब ग्रामीणों को हटाने की कोशिश की तो ग्रामीण उग्र हो गए. उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इससे घटनास्थल पर भगदड़ मच गयी. पुलिस ने कई उपद्रवियों को हिरासत में भी लिया है. पथराव की सूचना पर मौके पर एसपी सिटी, सीओ सिटी व अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर परिजनों को समझाया. इसके बाद मामला शांत हुआ.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि भीड़ में शमिल कुछ असामाजिक तत्वों ने लोगों को उकसा दिया था. इससे कुछ देर के लिए जाम भी लगाया गया था. कुछ लोगो ने पथराव भी किया. कोई चोटिल नहीं हुआ. पथराव करने वालो को चिंहित कर कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार, घटना की थाना रामगढ़ क्षेत्र में गांव चनौरा की है. नगला धनी नेपई निवासी सोनवीर की बेटी दिव्या (12) थाना रामगढ़ क्षेत्र चनोरा मार्ग स्थित रागी इंटर कॉलेज में कक्षा 6 की छात्रा है. दिव्या साइकिल से पढ़ने जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी, जिसमें छात्रा दिव्या गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में उसे सरकारी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
छात्रा की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन उत्तेजित हो गए. वहीं, कॉलेज की छात्राओ ने कॉलेज बाहर धरने पर बैठकर जाम लगा दिया. पुलिस ने जब लोगों को रास्ते से हटाने का प्रयास किया तो जमकर बबाल हुआ. गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. पुलिस जीप पर पर भी पत्थर फेंके गए. मौके पर थाना प्रभारी रामगढ हरवेंद्र मिश्रा पुलिस फोर्स संग पहुंचे और लाठियां फटकारते हुए लोगों को मौके से हटाया. छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः संभल में मर्डर, कोर्ट की तारीख से लौट रहे बाइक सवार की गोली मारकर हत्या