ETV Bharat / state

कालिंदी एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले तीन और आरोपी गिरफ्तार - कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन में पथराव

मैनपुरी जनपद की सीमा में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन की चेन पुलिंग कर 5 युवकों ने जमकर पथराव किया था. इस दौरान पुलिस ने 2 युवकों को दबोच लिया था. जबकि 3 युवकों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

कालिंदी
कालिंदी
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 10:54 PM IST

फिरोजाबाद: दिल्ली-कानपुर रेलखंड पर 23 मई को कुछ युवकों ने मैनपुरी जनपद की सीमा में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन की चेन पुलिंग कर पथराव किया गया था. साथ ही रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ बदसलूकी भी की गई थी. पुलिस ने 2 आरोपियों को उसी दिन गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की थी. इस मामले में सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल ने बाकी 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की.

पुलिस के मुताबिक 23 मई को दिल्ली से कानपुर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन पर मैनपुरी सीमा के पास पहुंची थी. इसी दौरान बाबा लक्ष्मणदास पूरी हाल्ट के पास 5 युवकों ने ट्रेन के अंदर चेन पुलिंग की. इसके बाद ट्रेने से उतर कर भागने लगे थे. इसी दौरान आरपीएफ के जवानों ने उन्हें पकड़कर चेन पुलिंग का कारण पूछा. जिससे नाराज युवकों ने रेलवे पुलिस से बदसलूकी कर पथराव शुरू कर दिया था. इस दौरान रेलवे पुलिस ने दो युवकों को दबोच लिया. जबकि 3 युवक मौके से फरार हो गए.

इन फरार युवकों ने कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन में पथराव से गाड़ी के शीशे टूट गए थे. पथराव से यात्रियों में चीख पुकार मच गयी थी. 23 मई को पुलिस ने सोनू पुत्र सुरेश निवासी गांव वर्जपुरा, रजत पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मैनपुरी पर एफआईआर दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि उनके बयान के आधार पर 3 अन्य युवकों पर केस दर्ज हुआ था. इस मामले में एफआईआर के बाद फरार चल रहे अजय कुमार, अनुराग बघेल, शिवा दुबे निवासी मैनपुरी को सोमवार को शिकोहाबाद के सुभाष तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें- पहले देवी मां को किया दंडवत प्रणाम, फिर मंदिर का घंटा चुरा ले गया चोर, देखें VIDEO

फिरोजाबाद: दिल्ली-कानपुर रेलखंड पर 23 मई को कुछ युवकों ने मैनपुरी जनपद की सीमा में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन की चेन पुलिंग कर पथराव किया गया था. साथ ही रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ बदसलूकी भी की गई थी. पुलिस ने 2 आरोपियों को उसी दिन गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की थी. इस मामले में सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल ने बाकी 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की.

पुलिस के मुताबिक 23 मई को दिल्ली से कानपुर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन पर मैनपुरी सीमा के पास पहुंची थी. इसी दौरान बाबा लक्ष्मणदास पूरी हाल्ट के पास 5 युवकों ने ट्रेन के अंदर चेन पुलिंग की. इसके बाद ट्रेने से उतर कर भागने लगे थे. इसी दौरान आरपीएफ के जवानों ने उन्हें पकड़कर चेन पुलिंग का कारण पूछा. जिससे नाराज युवकों ने रेलवे पुलिस से बदसलूकी कर पथराव शुरू कर दिया था. इस दौरान रेलवे पुलिस ने दो युवकों को दबोच लिया. जबकि 3 युवक मौके से फरार हो गए.

इन फरार युवकों ने कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन में पथराव से गाड़ी के शीशे टूट गए थे. पथराव से यात्रियों में चीख पुकार मच गयी थी. 23 मई को पुलिस ने सोनू पुत्र सुरेश निवासी गांव वर्जपुरा, रजत पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मैनपुरी पर एफआईआर दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि उनके बयान के आधार पर 3 अन्य युवकों पर केस दर्ज हुआ था. इस मामले में एफआईआर के बाद फरार चल रहे अजय कुमार, अनुराग बघेल, शिवा दुबे निवासी मैनपुरी को सोमवार को शिकोहाबाद के सुभाष तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें- पहले देवी मां को किया दंडवत प्रणाम, फिर मंदिर का घंटा चुरा ले गया चोर, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.