फिरोजाबादः वारंटी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. पथराव में एक सिपाही घायल हो गया. जिसका टूंडला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल कराया गया है. घटना के बाद पुलिस ने गांव में दबिश दी और कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हालांकि मुख्य आरोपी अब भी फरार चल रहा है.
पुलिस टीम पर पथराव
घटना टूंडला थाना क्षेत्र के भक्ति गढ़ी गांव का है. इस गांव में लाइनपार चौकी के उप निरीक्षक आनंद कुमार, सिपाही पवन कुमार के साथ किसी वारंटी को पकड़ने गए थे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान ग्रामीण उग्र हो गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिससे सिपाही पवन को गंभीर चोट आई है. घायल पवन का डाक्टरी परीक्षण कराया गया है. घटना के बाद जानकारी मिलने पर थाना पुलिस ने गांव में दबिश देकर कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
पहले भी पुलिस पर हो चुका है हमला
दरअसल, इसी थाना क्षेत्र में चार दिन पहले भी इसी तरह की एक घटना हुई थी. राजा का ताल पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही गांव नागऊ में सम्मन लेकर गया था. लेकिन आरोपी ने सिपाही को रास्ते मे ही पकड़कर उसके साथ मारपीट कर दी. हालांकि नागऊ वाली घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गांव भक्ति गढ़ी में हुई घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जारी है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.