ETV Bharat / state

8 हजार से ज्यादा छात्र स्कॉलरशिप से रहेंगे वंचित, ये है वजह

यूपी के फिरोजाबाद में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे आठ हजार से ज्यादा छात्र छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन के दौरान हुई गड़बड़ियों के कारण समाज कल्याण विभाग ने आठ हजार से अधिक छात्रवृत्ति आवेदनों को निरस्त कर दिया है.

फिरोजाबाद में छात्रवृत्ति के आवेदन निरस्त.
फिरोजाबाद में छात्रवृत्ति के आवेदन निरस्त.
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 1:15 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे आठ हजार से ज्यादा छात्र ऐसे हैं, जिनके लिए छात्रवृत्ति इस बार सपना ही बनी रह जाएगी. यानी कि इस वित्तीय वर्ष में आठ हजार से अधिक छात्रवृत्ति आवेदनों को समाज कल्याण विभाग ने निरस्त कर दिया है. स्कूलों और जन सेवा केंद्र की लापरवाही की वजह से इन आवेदनों में तमाम गड़बड़ियां पाई गईं थी, जिसकी वजह से इन आवेदनों को निरस्त किया गया है.

जानकारी देते छात्र.


छात्रवृत्ति आवेदन निरस्त होने के बाद हजारों की संख्या में छात्र जिला मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं. वो समाज कल्याण विभाग से लेकर जिलाधिकारी दफ्तर पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं. लेकिन छात्रवृत्ति के आवेदन निरस्त होने की बात कहकर उन्हें टरका दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-कर्मयोगी छात्रवृत्ति योजना: अंतिम दिन 1000 से ज्यादा छात्रों ने किया आवेदन

ऑनलाइन आवेदन के दौरान हुई गड़बड़ी
समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 8000 से अधिक आवेदन निरस्त किए गए हैं. इन आवेदनों में से 5,475 आवेदन पत्र पिछड़ा वर्ग, 2352 आवेदन पत्र अनुसूचित जाति और 770 आवेदन पत्र सामान्य वर्ग के हैं. समाज कल्याण विभाग के अफसरों की मानें तो ऑनलाइन आवेदन के दौरान गड़बड़ी की गई है. किसी का रोल नंबर गलत है तो किसी ने अन्य तरह की खामियां छोड़ी हैं. इसके अलावा तमाम स्टूडेंट ऐसे हैं, जिनका आवेदन कॉलेज ने ही विभाग के लिए अग्रसारित नहीं किया है, जिसकी वजह से यह दिक्कत पैदा हुई है. कुल मिलाकर संशोधन की तारीख 15 मार्च थी वह भी अब खत्म हो चुकी है. ऐसे में अब ये छात्र छात्रवृत्ति से महरूम रह जाएंगे.

फिरोजाबाद: जिले में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे आठ हजार से ज्यादा छात्र ऐसे हैं, जिनके लिए छात्रवृत्ति इस बार सपना ही बनी रह जाएगी. यानी कि इस वित्तीय वर्ष में आठ हजार से अधिक छात्रवृत्ति आवेदनों को समाज कल्याण विभाग ने निरस्त कर दिया है. स्कूलों और जन सेवा केंद्र की लापरवाही की वजह से इन आवेदनों में तमाम गड़बड़ियां पाई गईं थी, जिसकी वजह से इन आवेदनों को निरस्त किया गया है.

जानकारी देते छात्र.


छात्रवृत्ति आवेदन निरस्त होने के बाद हजारों की संख्या में छात्र जिला मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं. वो समाज कल्याण विभाग से लेकर जिलाधिकारी दफ्तर पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं. लेकिन छात्रवृत्ति के आवेदन निरस्त होने की बात कहकर उन्हें टरका दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-कर्मयोगी छात्रवृत्ति योजना: अंतिम दिन 1000 से ज्यादा छात्रों ने किया आवेदन

ऑनलाइन आवेदन के दौरान हुई गड़बड़ी
समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 8000 से अधिक आवेदन निरस्त किए गए हैं. इन आवेदनों में से 5,475 आवेदन पत्र पिछड़ा वर्ग, 2352 आवेदन पत्र अनुसूचित जाति और 770 आवेदन पत्र सामान्य वर्ग के हैं. समाज कल्याण विभाग के अफसरों की मानें तो ऑनलाइन आवेदन के दौरान गड़बड़ी की गई है. किसी का रोल नंबर गलत है तो किसी ने अन्य तरह की खामियां छोड़ी हैं. इसके अलावा तमाम स्टूडेंट ऐसे हैं, जिनका आवेदन कॉलेज ने ही विभाग के लिए अग्रसारित नहीं किया है, जिसकी वजह से यह दिक्कत पैदा हुई है. कुल मिलाकर संशोधन की तारीख 15 मार्च थी वह भी अब खत्म हो चुकी है. ऐसे में अब ये छात्र छात्रवृत्ति से महरूम रह जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.