ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में ब्राम्हण वोट बैंक साधने में जुटी बसपा, सतीश मिश्रा टूंडला में करेंगे रैली - by election

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा गुरुवार को फिरोजाबाद के टूंडला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी इस रैली से साफ संदेश जाता है कि बसपा यहां के ब्राम्हण वोट बैंक पर पूरी तरह से कब्जा करना चाहती है.

सतीश मिश्रा
सतीश मिश्रा
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 10:42 AM IST

फिरोजाबाद: यूपी में हो रहे उपचुनावों के दौरान बहुजन समाज पार्टी ब्राम्हण समाज के ध्रुवीकरण में जुट गई है. इसी क्रम में गुरुवार को बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने फिरोजाबाद की जनपद के टूंडला शहर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. बसपा नेता सतीश मिश्रा की यह सभा ब्राम्हण समाज का रुख बसपा की तरफ मोड़ने की एक कवायद मानी जा रही है.

टूंडला सीट बीजेपी नेता एसपी सिंह बघेल के आगरा से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है. अब यहां तीन नबम्बर को मतदान होगा. वैसे तो इस सीट पर सभी जातियों का प्रभाव है, लेकिन इस बार जो समीकरण बन रहे हैं उसके मुताबिक ब्राम्हण समाज जिस दल को अपना समर्थन दे देगा, उसकी स्थिति मजबूत हो सकती है. यही वजह है कि चाहे सपा हो, भाजपा हो या फिर बसपा सभी की निगाह ब्राम्हण वोट बैंक पर टिकी है.

बसपा भी टूंडला के ब्राम्हण वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश में जुटी है. बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा गुरुवार को टूंडला आएंगे और चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने इससे पहले भी टूंडला के एक होटल में ब्राम्हण समाज की एक सभा को संबोधित किया था. उन्होंने दावा किया था कि बीएसपी ही ब्राम्हण समाज को सबसे ज्यादा सम्मान दे सकती है.

फिरोजाबाद: यूपी में हो रहे उपचुनावों के दौरान बहुजन समाज पार्टी ब्राम्हण समाज के ध्रुवीकरण में जुट गई है. इसी क्रम में गुरुवार को बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने फिरोजाबाद की जनपद के टूंडला शहर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. बसपा नेता सतीश मिश्रा की यह सभा ब्राम्हण समाज का रुख बसपा की तरफ मोड़ने की एक कवायद मानी जा रही है.

टूंडला सीट बीजेपी नेता एसपी सिंह बघेल के आगरा से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है. अब यहां तीन नबम्बर को मतदान होगा. वैसे तो इस सीट पर सभी जातियों का प्रभाव है, लेकिन इस बार जो समीकरण बन रहे हैं उसके मुताबिक ब्राम्हण समाज जिस दल को अपना समर्थन दे देगा, उसकी स्थिति मजबूत हो सकती है. यही वजह है कि चाहे सपा हो, भाजपा हो या फिर बसपा सभी की निगाह ब्राम्हण वोट बैंक पर टिकी है.

बसपा भी टूंडला के ब्राम्हण वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश में जुटी है. बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा गुरुवार को टूंडला आएंगे और चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने इससे पहले भी टूंडला के एक होटल में ब्राम्हण समाज की एक सभा को संबोधित किया था. उन्होंने दावा किया था कि बीएसपी ही ब्राम्हण समाज को सबसे ज्यादा सम्मान दे सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.