फिरोजाबादः फिरोजाबाद जनपद के स्थापना दिवस के मौके पर चल रहे 10 दिवसीय 'फिरोजाबाद महोत्सव' में लगातार बड़े सितारे हर दिन अपनी प्रस्तूतियों के जरिए इस महोत्सव को यादगार बनाने में जुटे हैं. हर दिन कोई न कोई बड़ा कलाकर कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा रहा है. कैलाश खैर और अनूप जलोटा जैसे नामचीन कलाकारों की प्रस्तूतियों के बाद महोत्सव के आठवें दिन यानी कि शुक्रवार की रात को साबरी ब्रदर्स ने कव्वाली गायन के जरिये महफिल में समां बांधा. साबरी ब्रदर्स के 'मंदिर हो मस्जिद हो चर्च हो या गुरुद्वारा, ईश्वर अल्लाह एक है हमारा तुम्हारा' गाने पर श्रोता जमकर झूमे.
आपको बता दें कि फिरोजाबाद में शहर में इन दिनों फिरोजाबाद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 27 जनवरी से शुरू हुआ था. यह महोत्सव 10 दिनों तक यानी कि 5 फरवरी तक चलेगा. 5 फरवरी 1989 को फिरोजाबाद को जनपद का दर्जा मिला था. इससे पहले यह आगरा जनपद का हिस्सा था. स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में इस बार यूपी सरकार के पर्यटन और सांस्कृतिक परिषद द्वारा यह महोत्सव भव्य तरीके से मनाया जा रहा है, जिसमें देश भर के कई नामचीन की कलाकार भाग ले रहे हैं और इस आयोजन को यादगार बनाया जा रहा है.
अब तक इस समारोह में मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा, पॉप सिंगर कैलाश खैर, पंजबी सिंगर जसवीर जस्सी, हास्य कलाकार राजन श्रीवास्तव, डांसर पूजा चटर्जी, अर्श मोहम्मद, मशहूर कब्बाल निजामी बंधु भाग ले चुके हैं. पांच फरवरी को भजन गायक हेमंत ब्रजवासी का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है. इसी क्रम में समारोह के आठवें दिन मशहूर कब्बाल साबरी ब्रदर्स ने सजी महफिल में ऐसा समां बांधा कि दर्शक, श्रोता मंत्रमुग्ध होकर झूमने पर मजबूर हो गए.
कव्वालों ने श्रोताओं की जमकर वाहवाही बटोरी. इस मौके पर आयोजित अन्य कार्यक्रमों में देशभक्ति का जज्बा भी देखने को मिला. कार्यक्रम में तिरंगे झंडे के साथ दिल दिया है, जान भी देंगे यह वतन तेरे लिए. इस गाने से कलाकारों ने जमकर तालियां बटोरीं. कार्यक्रम में साबरी ब्रदर्स और देश भक्ति के ओतप्रोत गीत सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए.
पढ़ेंः Firozabad Festival: सातवें दिन सजी कव्वाली की महफिल, निजामी बंधुओं ने बांधा समा