फिरोजाबाद : जिले के उत्तर कोतवाली क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर के घर मंगलवार रात हुई लूट की घटना के बाद पुलिस विभाग सक्रिय है. बुधवार दोपहर को आगरा के आईजी ए. सतीश गणेश फिरोजाबाद स्थित पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर के घर पहुंचे. आईजी ने बताया कि घटना को लेकर उन्हें कई अहम सुराग मिले हैं, जिन पर काम किया जा रहा है. जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा.
ऐसे हुई थी लूट
उत्तर कोतवाली क्षेत्र के टाटवाले बाबा मंदिर के पास प्रॉपर्टी डीलर गोरेलाल यादव का घर है. पीड़ित के मुताबिक, मंगलवार की रात लगभग 8 बदमाश खुद को आयकर अधिकारी बताकर घर में घुस आए. उन्होंने घर की जमा तलाशी ली. इसके बाद बदमाश घर में रखे 26 हजार रुपये कैश और एक लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर फरार हो गए. मामले का पता चलते ही पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. इसके बाद बुधवार को आईजी आगरा ए सतीश गणेश घटनास्थल पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें- आयकर अधिकारी बन प्रॉपर्टी डीलर के घर में लुटेरों ने की लूटपाट
आगरा आईजी ने दी जानकारी
आईजी ने पीड़ित परिजनों से बातचीत की. आईजी ने दावा किया कि घटना के संबंध में कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिन पर काम किया जा रहा है. आईजी ने कहा कि आरोपियों तक जल्द पहुंचने की कोशिश की जाएगी. इसमें कई टीमें लगाई गई हैं. उन्होंने यह भी बताया कि बदमाशों ने 26 हजार रुपये कैश और एक रिवाल्वर की लूट की है. किसी ने परिजनों के साथ मारपीट नहीं की और उनके छीने मोबाइल भी वापस कर दिए हैं.