फिरोजाबाद: जिले के सिरसागंज इलाके में गुरुवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. सभी लोग बाराती थे, जो एक कार में सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे. घायलों में दूल्हा भी शामिल है. घायलों को इटावा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से शादी वाले घरों में मातम का माहौल है.
क्या है पूरी घटना
घटना सिरसागंज इलाके में हाईवे पर कठफोरी गांव के पास देर रात हुई. इटावा जनपद के जसवंत नगर के गांव भगवानपुरा निवासी ब्रजराज के पुत्र सौरभ की कल शादी थी. उसकी बारात फिरोजाबाद जनपद के गांव नगला ब्लू फरिहा जा रही थी. कार में दूल्हा, उसके कुछ साथी और रिश्तेदार सवार थे. कठफोरी गांव के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकराकर पलट गई.
ये भी पढे़ं: फिरोजाबाद अस्पताल को मिला 35 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस की मदद से घायलों को इटावा के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.