फिरोजाबादः जिले की पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये बदमाश पर 9 केस दर्ज हैं. इस बदमाश की पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी. पकड़े गए आरोपी पर जबरन रंगदारी वसूलने, हत्या के प्रयास जैसे संगीन केस दर्ज हैं.
पकड़े गए बदमाश का नाम नाजिम पुत्र अब्दुल माजिद निवासी बाजे वाली गली नक्कारची टोला थाना दक्षिण है. पुलिस के अनुसार एसएसपी द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के अंतर्गत इस बदमाश को पकड़ा गया है. आरोपी नाजिम के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह थाना दक्षिण के नगला मोती तिराहे पर मौजूद है. सूचना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार बदमाश का आपराधिक इतिहास भी है. उस पर 9 केस दर्ज हैं, जिनमें जबरन रंगदारी वसूलने के साथ हत्या के प्रयास, गैंगस्टर के मामले दर्ज हैं. इस बदमाश की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर इसे थाना दक्षिण और एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया.