ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: तीन ग्राम पंचायतों के चुने गए प्रधान, मिला प्रमाणपत्र

author img

By

Published : May 11, 2021, 10:11 PM IST

यूपी के फिरोजाबाद में तीन ग्राम पंचायतों के प्रत्याशियों की मौत के बाद आयोग के आदेश पर चुनाव स्थगित कर दिए गए थे. इसके बाद 9 मई को यहां वोटिंग हुई और 11 मई को परिणाम घोषित कर दिए गए.

जीत का प्रमाणपत्र लेते प्रधान
जीत का प्रमाणपत्र लेते प्रधान

फिरोजाबाद: जिले की तीन ग्राम पंचायतों में हुए प्रधान पद के चुनावों के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए. विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र भी दे दिए गए. 9 मई को इन ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ था. नामांकन के बाद तीन ग्राम पंचायतों के प्रत्याशियों की मौत के बाद आयोग के आदेश पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था.

इन प्रत्याशियों को मिली विजय

जिले की जिन ग्राम पंचायतों में चुनाव हुए थे, उनमें फ़िरोज़ाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत बाजिदपुर कुतकपुर, जसराना की जसराना देहात और टूण्डला की रजावली ग्राम पंचायत है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नॉमिनेशन के बाद बाजिदपुर कुतकपुर में भूरी सिंह, रजावली में सुधारनी और जसराना देहात में विनीत कुमारी की मौत हो गयी थी. आयोग के आदेश पर इन ग्राम पंचायतों में 9 मई को वोट डाले गए थे और 11 मई, मंगलवार को मतगणना के बाद नतीजे भी घोषित कर दिए गए.

इन प्रत्याशियों को मिले इतने वोट

मंगलवार को दोपहर बाद मतगणना के परिणाम भी सामने आ गए. ब्लॉक से मिली जानकारी के मुताबिक टूण्डला की ग्राम पंचायत रजावली में कुवेंद्र पाल सिंह 343 वोट पाकर तीन वोटों से चुनाव जीत गए. उनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी संतोष कुमार को 340 वोट मिले. तीसरे स्थान पर रहे धीरेंद्र पाल को 290 वोट मिले. इसी तरह जसराना देहात सीट पर खेतपाल सिंह ने 994 वोट पाकर 117 वोटों से जीत हासिल की. प्रतिद्वंदी प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को 877 और तीसरे नंबर पर रहे खेतपाल को 856 वोट मिले. फ़िरोज़ाबाद ब्लॉक के गांव बाजिदपुर कुतकपुर की मतगणना में नरेंद्र सिंह ने 428 वोट पाकर 89 मतों से जीत हासिल की. प्रतिद्वंदी प्रत्याशी उदयवीर को 339 वोट मिले. 239 वोट पाकर राकेश कुमार तीसरे नंबर पर रहे.

इसे भी पढ़ें- गरीब रामबदन की जान ले गया सीएम का प्रोटोकॉल !

फिरोजाबाद: जिले की तीन ग्राम पंचायतों में हुए प्रधान पद के चुनावों के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए. विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र भी दे दिए गए. 9 मई को इन ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ था. नामांकन के बाद तीन ग्राम पंचायतों के प्रत्याशियों की मौत के बाद आयोग के आदेश पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था.

इन प्रत्याशियों को मिली विजय

जिले की जिन ग्राम पंचायतों में चुनाव हुए थे, उनमें फ़िरोज़ाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत बाजिदपुर कुतकपुर, जसराना की जसराना देहात और टूण्डला की रजावली ग्राम पंचायत है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नॉमिनेशन के बाद बाजिदपुर कुतकपुर में भूरी सिंह, रजावली में सुधारनी और जसराना देहात में विनीत कुमारी की मौत हो गयी थी. आयोग के आदेश पर इन ग्राम पंचायतों में 9 मई को वोट डाले गए थे और 11 मई, मंगलवार को मतगणना के बाद नतीजे भी घोषित कर दिए गए.

इन प्रत्याशियों को मिले इतने वोट

मंगलवार को दोपहर बाद मतगणना के परिणाम भी सामने आ गए. ब्लॉक से मिली जानकारी के मुताबिक टूण्डला की ग्राम पंचायत रजावली में कुवेंद्र पाल सिंह 343 वोट पाकर तीन वोटों से चुनाव जीत गए. उनके प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी संतोष कुमार को 340 वोट मिले. तीसरे स्थान पर रहे धीरेंद्र पाल को 290 वोट मिले. इसी तरह जसराना देहात सीट पर खेतपाल सिंह ने 994 वोट पाकर 117 वोटों से जीत हासिल की. प्रतिद्वंदी प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को 877 और तीसरे नंबर पर रहे खेतपाल को 856 वोट मिले. फ़िरोज़ाबाद ब्लॉक के गांव बाजिदपुर कुतकपुर की मतगणना में नरेंद्र सिंह ने 428 वोट पाकर 89 मतों से जीत हासिल की. प्रतिद्वंदी प्रत्याशी उदयवीर को 339 वोट मिले. 239 वोट पाकर राकेश कुमार तीसरे नंबर पर रहे.

इसे भी पढ़ें- गरीब रामबदन की जान ले गया सीएम का प्रोटोकॉल !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.