फिरोजाबाद: जिले में गैंगरेप की शिकार हुई एक बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए परिजन सोमवार को धरने पर बैठ गए. परिजनों का आरोप है कि बेटी के साथ गैंगरेप हुआ है, लेकिन पुलिस ने छेड़छाड़ में मामला दर्ज कर आरोपियों को बचाने की कोशिश की है. परिजनों का कहना है कि जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा और दोषियों को सख्त सजा नहीं मिल जाती, तब तक वह धरना जारी रखेंगे.
मक्खनपुर थाना क्षेत्र की घटना
घटना 4 अप्रैल मक्खनपुर थाना क्षेत्र की है. एक किशोरी जब शाम को खेत में शौच के लिए गई थी, तभी गांव के ही दो युवक विजय और रामू ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे तो पुलिस ने मुकदमा लिखने में आनाकानी की. इसके बाद एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन वह भी केवल छेड़छाड़ की धाराओं में.
पढ़ें: मथुरा में दिखी पुलिसवालों की क्रूरता, महिलाओं और बच्चियों से की बर्बरता
पुलिस के खिलाफ आक्रोश
परिजनों को जब जानकारी हुई कि दुष्कर्म की घटना का मामला छेड़छाड़ में दर्ज किया गया है तो उनके अंदर पुलिस के खिलाफ आक्रोश पनपने लगा. वे सोमवार को अपने ही गांव में घर के सामने अनशन का बैनर लगाकर धरने पर बैठ गए और मांग करने लगे कि दोषियों को सख्त सजा दी जाए. दोषियों के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्जकर उन्हें तुरंत जेल भेजा जाए. इस संबंध में शिकोहाबाद के सीओ राजवीर सिंह का कहना है कि यह मामला उनकी जानकारी में आया है. पीड़िता के 161 के बयान करा दिए गए हैं. कल 164 के बयान कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे. पीड़िता के बयान के मुताबिक एफआईआर में धाराएं बढ़ा दी जाएंगी. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.