फिरोजाबाद: टूंडला थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक ने जमीन बंटवारे के विवाद में आत्महत्या कर ली. युवक के आत्महत्या करने पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद जिला अस्पताल पहुंचाया. इस मामले में मृतक के ससुर ने परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
टूंडला थाना क्षेत्र के गांव नगला बन्ना निवासी रामनरेश यादव (32) अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर टूंडला प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि राम नरेश का अपने ही घर में जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था.
ग्रामीणों के मुताबिक राम नरेश अपने पिता सुरेश चंद यादव दो भाई प्रदीप और धर्मेंद्र से जमीन के बंटवारे को लेकर नाराज था. इसी विवाद के कारण रामनरेश ने खुदकुशी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि रामनरेश टूंडला के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एंबुलेंस चलाता था. जबकि रामनरेश के ससुरालियों ने परिजनों पर ही गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि टूंडला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति रामनरेश द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद में पेंट लदे ट्रक से डेढ़ करोड़ का गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार