फिरोजाबाद: जनपद की जाम की समस्या को दूर (solve problem of jam) करने के लिए एक नया प्रयोग किया गया है. डीएम और एसएसपी (DM and SSP) ने शहर में 85 सिविल डिफेंस मेम्बर्स की तैनाती की है. यह मेम्बर्स ट्रैफिक पुलिस (Members Traffic Police) की मदद से यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने का काम करेंगे.
गौरतलब है कि फिरोजाबाद में जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है. शहर में कई चौराहे तो ऐसे है, जहां अक्सर जाम लगा रहता है. हालांकि शहर को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए शहर में 13 चौराहों पर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (traffic management system) पर 31 करोड़ रूपये खर्च कर ट्रैफिक लाइटें लगवाई गईं है. बावजूद इसके जलेसर रोड, कोटला चुंगी, कंपनी बाग चौराहा, पुराना डाकघर, बर्फखाने चौराहा, सुभाष तिराहा, सुहाग नगर चौराहा पर जाम जैसे हालात रहते हैं. इन्हीं समस्याओं के मद्देनजर जिलाधिकारी रवि रंजन और एसएसपी आशीष तिवारी ने यह अनूठी पहल की है.
यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद के विकास की हकीकत जानेंगे योगी सरकार के तीन मंत्री
डीएम और एसएसपी ने फिरोजाबाद में नागरिक सुरक्षा कमांडिंग का सृजन (Civil Defense Commanding in Firozabad) किया गया है, जिसमें फिलहाल 85 सिविल डिफेंस मेम्बर्स की नियुक्ति की गयी है. शनिवार को इन मेम्बर्स की एक बैठक पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की गई. इसमें इन मेम्बर्स को ट्रेनिंग और फील्डवर्क की जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया. जिलाधिकारी रवि रंजन ने बताया कि यह सदस्य रविवार से ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से कार्य करना शुरू कर देंगे. अन्य 95 मेम्बर्स का चयन जल्द किया जाएगा.