फिरोजाबाद: कोविड अस्पताल से फरार हुए एक कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह कैदी मटसेना थाना क्षेत्र स्थित एक कोविड हॉस्पिटल से फरार हुआ था, जिसकी काफी समय से पुलिस तलाश कर रही थी. मंगलवार को पुलिस ने इस कैदी को दबरई गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 450 ग्राम चरस भी बरामद हुई है.
आठ सितम्बर को आनंद उर्फ फिरोज नामक एक अपराधी मटसेना थाना क्षेत्र स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय कोविड अस्पताल से फरार हो गया था. फिरोज रामगढ़ थाना क्षेत्र के रैपुरा रोड का रहने वाला है. जो किसी मामले में आगरा जेल में बंद था. इस कैदी को फिरोजाबाद जेल ट्रांसफर किया जाना था, लेकिन जब उसकी जांच कराई गई तो उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.
आगरा पुलिस का एक सिपाही कैदी फिरोज को कोविड हॉस्पिटल में छोड़कर चला गया. सिपाही ने इसकी जानकारी मटसेना थाना पुलिस को नहीं दी. इस लापरवाही के लिए सिपाही के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था. मटसेना थाना पुलिस को यह जानकारी मिली कि फिरोज दबरई गांव के पास मौजूद है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी देहात राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए कैदी के कब्जे से चरस और एक हथियार भी बरामद हुआ है.