ETV Bharat / state

फिरोजाबाद जेल में कैदी की मौत, 30 जुलाई को हुई थी सजा

यूपी के फिरोजाबाद में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि अचानक उसकी तबीयत खराब हुई थी. जेल के सुरक्षाकर्मी उसे तुरंत ही अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

फिरोजाबाद जेल
फिरोजाबाद जेल
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 7:53 PM IST

फिरोजाबाद: जिला जेल में बंद एक सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. बता दें कि मृतक 12 साल पहले हुई मारपीट की एक घटना के आरोप में जेल गया था, जिसे कोर्ट ने 4 साल की सजा सुनाई थी. कैदी की मौत का कारण अभी साफ नहीं हो सका है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मृतक कैदी का नाम बेताल सिंह और उसकी उम्र 32 साल है. ये फिरोजाबाद के उत्तर थाना क्षेत्र का रहने वाला था. बेताल सिंह साल 2009 में रहना के ही निवासी शिव कुमार उर्फ सीटू के साथ हुए एक झगड़े के आरोप में जेल गया था. स्थानीय अदालत ने 30 जुलाई को ही उसे, उसके पिता तिलक सिंह और दो अन्य लोग शिब्बू और गुलाब सिंह को 4 साल की सजा सुनायी थी.

जेल से मिली जानकारी के मुताबिक बेताल सिंह की बुधवार की दोपहर तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने के बाद कारागार के कर्मी उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां इमरजेंसी में तैनात मेडिकल अफसर ने उसे मृत घोषित कर दिया. कैदी की मौत की जानकारी जब कारागार प्रशासन को दी गयी तो जेल में हड़कंप मच गया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

इस संबंध में जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय का कहना है कि बेताल सिंह की अचानक तबियत खराब हुई थी. जेल के सुरक्षाकर्मी उसे तुरंत ही अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ हो सकेगा.

फिरोजाबाद: जिला जेल में बंद एक सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. बता दें कि मृतक 12 साल पहले हुई मारपीट की एक घटना के आरोप में जेल गया था, जिसे कोर्ट ने 4 साल की सजा सुनाई थी. कैदी की मौत का कारण अभी साफ नहीं हो सका है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मृतक कैदी का नाम बेताल सिंह और उसकी उम्र 32 साल है. ये फिरोजाबाद के उत्तर थाना क्षेत्र का रहने वाला था. बेताल सिंह साल 2009 में रहना के ही निवासी शिव कुमार उर्फ सीटू के साथ हुए एक झगड़े के आरोप में जेल गया था. स्थानीय अदालत ने 30 जुलाई को ही उसे, उसके पिता तिलक सिंह और दो अन्य लोग शिब्बू और गुलाब सिंह को 4 साल की सजा सुनायी थी.

जेल से मिली जानकारी के मुताबिक बेताल सिंह की बुधवार की दोपहर तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने के बाद कारागार के कर्मी उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां इमरजेंसी में तैनात मेडिकल अफसर ने उसे मृत घोषित कर दिया. कैदी की मौत की जानकारी जब कारागार प्रशासन को दी गयी तो जेल में हड़कंप मच गया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

इस संबंध में जेल अधीक्षक अनिल कुमार राय का कहना है कि बेताल सिंह की अचानक तबियत खराब हुई थी. जेल के सुरक्षाकर्मी उसे तुरंत ही अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.