फिरोजाबाद: जनपद में यूपी पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है, जहां सड़क हादसे में हुई युवक की मौत के बाद देर रात तक पोस्टमार्टम के लिए पुलिस 8 घंटे बाद भी नहीं पहुंची. यह हादसा थाना सिरसागंज क्षेत्र के कठफोरी के पास हुआ था. हादसे के बाद घायल युवक को शिकोहाबाद संयुक्त अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
हादसा देर रात करीब 1:20 बजे हुआ. मृतक आकाश की शादी 2 माह पूर्व हुई थी. वह बीती रात एक देवी के मंदिर से लौट रहा थे. तभी पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल पर सवार आकाश को जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद घायल आकाश को शिकोहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना अस्पताल से थाना सिरसागंज को दी गयी, लेकिन आठ घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची और मृतक के परिजन पोस्टमार्टम के लिए पुलिस का इंतजार करते रहे.
अस्पताल के चिकित्सक शिव कुमार करबम ने बताया कि युवक को रात 1:20 बजे लाया गया था. तभी थाना सिरसागंज को मीमो भेज दिया गया था, लेकिन उसके बाद अभी तक पुलिस नहीं आई है. वहीं मृतक के परिजन बिजेंद्र का कहना है कि मृतक हमारे मामा जी थे. ये रात को मंदिर से वापस लौट रहे थे. तभी ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. हम इन्हें सिरसागंज अस्पताल ले गए, तो डॉक्टरों ने शिकोहाबाद रेफर कर दिया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन अभी तक पुलिस यहां नहीं आई है और कोई कार्रवाई नहीं की गई है.