फिरोजाबादः जनपद में लोगों को चकमा देकर नकली आभूषण बेचने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को मक्खनपुर थाना (Makhanpur police station) पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली आभूषण सहित कई एंड्राइड मोबाइल फोन भी बरामद किया हैं. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.
गुरुवार को सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार (CO Shikohabad Kamlesh Kumar) ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त काफी शातिर हैं. ये अजीबोगरीब तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. ये योजनाबद्ध तरीके से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आर्टिफिशियल ज्वैलरी को गिरा देते हैं. फिर उसे सोने का बताकर कम दामों में लोगों को बेच देते हैं. शातिर अभियुक्त महिलाओं को झांसे में लेकर दो नकली कुंडल देकर उनसे एक असली कुंडल ले लेते हैं. यह शातिर लोग अक्सर ऐसी ही घटनाओं को अंजाम देते हैं.
सीओ ने बताया कि ये शातिर अभियुक्त चोरी आदि की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं.ये शातिर लोगों को डराने धमकाने के लिए अपने पास अवैध असलहे भी रखते हैं. पकड़े गए आरोपियों के नाम दिलशाद, रसीद, फैजल,शहनवाज और उस्मान है. ये सभी रामगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 जोड़ी पीली धातु के कुंडल, नौ एंड्राइड मोबाइल फोन के अलावा अवैध असलहे भी बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें-प्रेमी से मिलने पहुंची प्रेमिका, जीजा ने पकड़कर जबरन कराई शादी