ETV Bharat / state

शिक्षा के मंदिर में चल रहा था जहरीली शराब का कारोबार, 3 गिरफ्तार - कॉलेज में जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्री

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने एक कॉलेज में जहरीली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जो इस गोरखधंधे में लिप्त थे.

Firozabad police busted a poisonous liquor factory in a college
कॉलेज में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़.
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 10:24 PM IST

फिरोजाबाद: जिले की एका थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक इंटर कॉलेज के तहखाने से जहरीली शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस फैक्ट्री में जो शराब बनती थी, उसका पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए उपयोग होना था. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो इस गोरखधंधे में लिप्त थे. दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनमें एक प्रधान पद का प्रत्याशी भी बताया जा रहा है. पुलिस को मौके से बनी हुई शराब के अलावा शराब बनाने का सामान भी बरामद हुआ है. एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है, जिससे शराब का ट्रांसपोर्टेशन किया जाता था.

एसएसपी ने किया खुलासा
एसएसपी अजय कुमार ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एका थाना पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि गांव कल्याणगढ़ी स्थित एस.जे.एस. इंटर कॉलेज के अंडरग्राउंड में अवैध शराब बनाने का कारोबार होता है. पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी की तो मौके से शराब की पेटियां, एक स्कॉर्पियो गाड़ी बिना नंबर वाली, तीन बाइक भी बरामद हुई. मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अभियुक्त फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें:- अवैध देशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

ये हैं आरोपी
जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम रंजीत पुत्र जयवीर, दीपू पुत्र रंजीत निवासी गांव खेरीएमा, थाना एका और भूरे पुत्र नत्थू सिंह राठौर निवासी गांव थरौआ, थाना एका है. दो अभियुक्त फरार हो गए हैं, जिनके नाम प्रवीण पुत्र करण पाल निवासी गांव मोहब्बतपुर, थाना निधौली कला, जनपद एटा और दूसरे का नाम प्रमोद है, जो कि प्रधान पद का प्रत्याशी भी है और गांव नगला सागर, थाना एका का रहने वाला है.

ये सामान हुआ बरामद
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि गांव गढ़ी कल्याण से पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर गांव कोडरा के जंगल में एक ट्यूबवेल पर छापेमारी की गई. वहां से शराब बनाने का सामान बरामद हुआ है. वहां से 375 लीटर अल्कोहल, 385 भरे व 1760 खाली पौआ, बड़ी संख्या में ढक्कन, रैपर और क्यूआर कोड भी बरामद किए हैं. केमिकल से भरे हुए और खाली ड्रम भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा 70 बोरी यूरिया. रंग पैदा करने वाले 10 लीटर केमिकल भी बरामद हुए हैं .44 मोहरे बरामद हुई हैं. इसके अलावा और भी कई उपकरण बरामद हुए हैं, जिनका उपयोग शराब बनाने में किया जाता है.

फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस
एसएसपी ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई है. इस शराब को चुनाव प्रभावित करने के लिए उपयोग किया जाना था. उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्तों तलाश की जा रही है.

फिरोजाबाद: जिले की एका थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक इंटर कॉलेज के तहखाने से जहरीली शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस फैक्ट्री में जो शराब बनती थी, उसका पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए उपयोग होना था. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो इस गोरखधंधे में लिप्त थे. दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनमें एक प्रधान पद का प्रत्याशी भी बताया जा रहा है. पुलिस को मौके से बनी हुई शराब के अलावा शराब बनाने का सामान भी बरामद हुआ है. एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है, जिससे शराब का ट्रांसपोर्टेशन किया जाता था.

एसएसपी ने किया खुलासा
एसएसपी अजय कुमार ने गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एका थाना पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि गांव कल्याणगढ़ी स्थित एस.जे.एस. इंटर कॉलेज के अंडरग्राउंड में अवैध शराब बनाने का कारोबार होता है. पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी की तो मौके से शराब की पेटियां, एक स्कॉर्पियो गाड़ी बिना नंबर वाली, तीन बाइक भी बरामद हुई. मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अभियुक्त फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें:- अवैध देशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

ये हैं आरोपी
जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम रंजीत पुत्र जयवीर, दीपू पुत्र रंजीत निवासी गांव खेरीएमा, थाना एका और भूरे पुत्र नत्थू सिंह राठौर निवासी गांव थरौआ, थाना एका है. दो अभियुक्त फरार हो गए हैं, जिनके नाम प्रवीण पुत्र करण पाल निवासी गांव मोहब्बतपुर, थाना निधौली कला, जनपद एटा और दूसरे का नाम प्रमोद है, जो कि प्रधान पद का प्रत्याशी भी है और गांव नगला सागर, थाना एका का रहने वाला है.

ये सामान हुआ बरामद
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि गांव गढ़ी कल्याण से पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर गांव कोडरा के जंगल में एक ट्यूबवेल पर छापेमारी की गई. वहां से शराब बनाने का सामान बरामद हुआ है. वहां से 375 लीटर अल्कोहल, 385 भरे व 1760 खाली पौआ, बड़ी संख्या में ढक्कन, रैपर और क्यूआर कोड भी बरामद किए हैं. केमिकल से भरे हुए और खाली ड्रम भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा 70 बोरी यूरिया. रंग पैदा करने वाले 10 लीटर केमिकल भी बरामद हुए हैं .44 मोहरे बरामद हुई हैं. इसके अलावा और भी कई उपकरण बरामद हुए हैं, जिनका उपयोग शराब बनाने में किया जाता है.

फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस
एसएसपी ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई है. इस शराब को चुनाव प्रभावित करने के लिए उपयोग किया जाना था. उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्तों तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.