फिरोजाबाद: जिले की थाना पचोखरा और पुलिस के विशेष दस्ते ने विद्युत तार चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये शातिर चोर पहले रेकी कर घटना को अंजाम देते थे. आरोपियों के कब्जे से 11 कुंतल तार बरामद हुआ है.
आगरा रेंज में तार चोरी की घटनाओं में आएगी कमी
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि जिले में बिजली तार चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर एसपी देहात अखिलेश नारायण की अगुवाई में टीमों का गठन किया गया था. गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पचोखरा थाना पुलिस ने इस गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह का सरगना पप्पू नेता है जो टूण्डला थाने का हिस्ट्रीशीटर है. इस गिरोह के चोर तार चोरी की घटना को अंजाम देते थे और तारों को गलाकर उनकी सिल्ली बनाते थे, जिसे बाजार में बेचा जाता था. इस गैंग में आगरा और फिरोजाबाद के अलावा जालौन का भी एक युवक शामिल है, जिनके कब्जे से 11 कुंतल तार के अलावा 35 हजार की नगदी, तीन लोडर वाहन, एक बाइक और तार काटने के उपकरण बरामद हुए हैं. एसएसपी का कहना है कि इन चोरों के पकड़े जाने से आगरा रेंज में तार चोरी की घटनाओं में कमी आएगी.
इसे भी पढ़ें-हफ्ते भर भी दहेज में मिली कार की सवारी नहीं कर सका दूल्हा, यूं उड़ा ले गए चोर
इन चोरों को किया गया है गिरफ्तार
एसएसपी के मुताबिक पकड़े गए चोरों ने अपने नाम रमेश उर्फ पप्पू नेता, राहुल उर्फ पिन्टू, रविन्द्रपाल उर्फ रिंकू, ज्ञान सिंह, शिवंशकर, लायक सिंह, तारा, माता प्रसाद, विजय, बबलू उर्फ आकाश, सूरज, विष्णु राठौर और राजकुमार शामिल है.