फिरोजाबाद: आगरा के न्यायालय परिसर से 13 जुलाई को कुछ बदमाश पुलिस पर हमला करके एक कुख्यात बदमाश को भगाकर ले गए थे. इनमे से 2 हमलावरों को शरण देने वाले युवक के साथ 2 अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और पुलिस इनकी पहले से तलाश भी कर रही थी.
फिरोजाबाद जनपद के लाइनपार थाना क्षेत्र के गांव रूपसपुर निवासी विनय श्रोतिय उर्फ विनय शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा बड़ा अपराधी है. उस पर 30 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है. पुलिस ने विनय श्रोतिय के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की थी. विनय श्रोतिय को आगरा जनपद की बरहन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर 15 दिसंबर 2018 को जेल भेजा था. जब 13 जुलाई को विनय श्रोतिय को पेशी के लिए आगरा की दीवानी में लाया गया था. तब वहां आरोपी के कुछ साथियों ने योजनाबद्ध तरीके से ईंटों से पुलिस पर हमला कर बदमाश विनय श्रोतिय को भगा कर ले गए.
इस मामले में पुलिस की जांच पड़ताल में हमलावरों के नाम समाने आए थे. इन नामों में दो हमलावर पिंटा और राहुल फिरोजाबाद जनपद के रहने वाले है. इन दोनों हमलावरों को फिरोजाबाद के थाना नारखी के गांव नगला अमान निवासी अभिषेक यादव पुत्र बृजेश ने अपने खेत में शरण दी थी. पुलिस ने अभिषेक यादव और उसके दो साथी अंशुल शर्मा, अमन उर्फ करन नट को गिरफ्तार कर लिया है. सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार ने बताया कि इन तीनो बदमाशों का पहले से ही आपराधिक इतिहास है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप