फिरोजाबाद: जिले में दो दिन पहले एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. घटना हॉरर किलिंग से जुड़ी है. पिता अपनी बेटी के चरित्र पर संदेह करता था, जिसके चलते उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी थी.
दो दिन पहले रसूलपुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में इशू नामक कक्षा 11 की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब छात्रा रात में घर पर अकेली कमरे में सो रही थी. घर के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे. घटना के बारे में मृतका के पिता ने पुलिस को बताया था कि उसकी बेटी के साथ उसी के मोहल्ले के रहने वाले मनीष यादव, सोपाली यादव और गौरव चक ने कुछ दिन पहले बदसलूकी की थी. छात्रा ने इसका विरोध किया था, जिसके चलते उन्हीं लोगों ने उसकी हत्या कर दी है. पिता अजय खटीक ने इन्हीं तीन लोगों को नामजद कर चार लोगों पर केस दर्ज कराया था.
पुलिस ने जब जांच-पड़ताल की तो पुलिस को पिता की भूमिका संदिग्ध लगी. जिन युवकों पर गोली मारने का आरोप था, वह सभी घर पर मिले. मृतका के पिता और अन्य परिजनों के बयान विरोधाभासी मिले. वहीं स्थानीय लोगों को भी घटना की जानकारी नहीं थी. पिता अजय ने फोन पर पुलिस को जानकारी देने की बजाय सीधे थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी.
कुल मिलाकर कई बातें ऐसी दिखाई दीं, जिससे पिता की भूमिका सवालों के घेरे में थी. पुलिस ने जब पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पुलिस के मुताबिक अजय खटीक ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया. अजय अपनी पुत्री के चरित्र पर संदेह करता था, जिसकी वजह से उसने अपनी बेटी इशू की हत्या कर दी थी और उसके कथित प्रेमियों को केस में नामजद कर दिया था. पुलिस आरोपी पिता अजय खटीक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ए सतीश गणेश, आईजी आगरा