ETV Bharat / state

Encounter In Firozabad : पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश, पत्नी की हत्या कर हुआ था फरार

फिरोजाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी अपनी पत्नी की हत्या करके फरार हो गया था.

etv bharat
शिकोहाबाद थाना पुलिस
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 9:52 AM IST

फिरोजाबादः शिकोहाबाद थाना पुलिस ने 25,000 के इनामी एक हत्या के रोपी को शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. यह आरोपी अपनी पत्नी की हत्या के मामले में फरार चल रहा था. गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अफसरों की तरफ से इस पर 25,000 का इनाम घोषित किया गया था. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली भी लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शिकोहाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला किला में जून 2022 में अक्षय पुत्र राम किशन नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी नेहा की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी और फरार हो गया था. काफी प्रयासों के बाद भी जब वह गिरफ्तार नहीं हुआ, तो पुलिस की तरफ से बदमाश पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था और उसकी सरगर्मी से तलाश भी की जा रही थी.

शुक्रवार की रात में पुलिस को मुखबिर जरिए यह जानकारी मिली कि इनामी बदमाश अक्षय भूड़ा नहर पुल से छीछामई नहर की तरफ जा रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इस सूचना के बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी तो बदमाश ने पुलिस पर कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश को भी लगी है. पुलिस ने घायल बदमाश को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया है. सीओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि अक्षय की क्राइम हिस्ट्री तलाशी जा रही है. उसके खिलाफ हत्या के साथ-साथ पुलिस मुठभेड़ के मामले में कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः Murder In Gonda : मामूली विवाद में पेचकस से गले पर वारकर की थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

फिरोजाबादः शिकोहाबाद थाना पुलिस ने 25,000 के इनामी एक हत्या के रोपी को शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. यह आरोपी अपनी पत्नी की हत्या के मामले में फरार चल रहा था. गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अफसरों की तरफ से इस पर 25,000 का इनाम घोषित किया गया था. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली भी लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शिकोहाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नगला किला में जून 2022 में अक्षय पुत्र राम किशन नामक एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी नेहा की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी और फरार हो गया था. काफी प्रयासों के बाद भी जब वह गिरफ्तार नहीं हुआ, तो पुलिस की तरफ से बदमाश पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था और उसकी सरगर्मी से तलाश भी की जा रही थी.

शुक्रवार की रात में पुलिस को मुखबिर जरिए यह जानकारी मिली कि इनामी बदमाश अक्षय भूड़ा नहर पुल से छीछामई नहर की तरफ जा रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इस सूचना के बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी तो बदमाश ने पुलिस पर कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश को भी लगी है. पुलिस ने घायल बदमाश को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया है. सीओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि अक्षय की क्राइम हिस्ट्री तलाशी जा रही है. उसके खिलाफ हत्या के साथ-साथ पुलिस मुठभेड़ के मामले में कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः Murder In Gonda : मामूली विवाद में पेचकस से गले पर वारकर की थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.