फिरोजाबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल तरीके से देश के 21 प्रदेशों में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने किसानों को सरकार की किसान हितों के लिए चलाईं जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि परंपरागत फसलों से हटकर मछली पालन कर किसान अपनी आय को दो से तीन गुना तक बढ़ा सकते हैं.
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के शुभारंभ का लाइव प्रसारण जिले में देखा गया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने मत्स्य पालकों को कई टिप्स भी दिए. कार्यक्रम के बाद सहायक निदेशक मत्स्य किशन शर्मा ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री ने यह आह्वान किया है कि मत्स्य पालन के जरिए किसान की आय को दोगुना से बढ़ाकर तीन गुना करना है.
किशन शर्मा ने बताया कि जिले में 45 हेक्टेयर जल संचयन में मछली पालन किया जाएगा. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 124 किसानों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. यह प्रक्रिया अभी भी जारी है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री के उद्बोधन के बाद युवा मत्स्य पालकों में उत्साह का माहौल है.
जिला मत्स्य कार्यालय के आंकड़ों के मुताविक जिले में ऐसे किसानों की संख्या 614 है जो मछली पालन कर रहे है या फिर इससे जुड़े हैं. सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि जिले में मत्स्य पालन की तरफ किसानों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है. करीब दो साल पहले जिले में ढाई सौ किसान इस योजना से जुड़े थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 614 हो गई है. उन्होंने यह भी बताया कि मछली पालन पर चार फीसदी ब्याज पर केसीसी के जरिए लोन भी दिया जा रहा है.