फिरोजाबाद: एका थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर माता-पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी की पत्नी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ कर सभी पर कानूनी कार्रवाई की गई.
-
SOG / सर्विलांस व थाना एका पुलिस टीम द्वारा नगला रमिया में हुए दोहरे हत्याकाँड का खुलासा करते हुए महिला सहित 04 अभियुक्तों की अवैध असलहा सहित गिरफ्तारी के सम्बन्ध में ASP ग्रामीण द्वारा दी गयी बाइट । @dgpup @Uppolice @adgzoneagra @igrangeagra @IpsAshish pic.twitter.com/evjy74tZHr
— Firozabad Police (@firozabadpolice) May 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">SOG / सर्विलांस व थाना एका पुलिस टीम द्वारा नगला रमिया में हुए दोहरे हत्याकाँड का खुलासा करते हुए महिला सहित 04 अभियुक्तों की अवैध असलहा सहित गिरफ्तारी के सम्बन्ध में ASP ग्रामीण द्वारा दी गयी बाइट । @dgpup @Uppolice @adgzoneagra @igrangeagra @IpsAshish pic.twitter.com/evjy74tZHr
— Firozabad Police (@firozabadpolice) May 29, 2023SOG / सर्विलांस व थाना एका पुलिस टीम द्वारा नगला रमिया में हुए दोहरे हत्याकाँड का खुलासा करते हुए महिला सहित 04 अभियुक्तों की अवैध असलहा सहित गिरफ्तारी के सम्बन्ध में ASP ग्रामीण द्वारा दी गयी बाइट । @dgpup @Uppolice @adgzoneagra @igrangeagra @IpsAshish pic.twitter.com/evjy74tZHr
— Firozabad Police (@firozabadpolice) May 29, 2023
एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि एका थाना क्षेत्र के गांव नगला रनियां निवासी राकेश सिंह और उनकी पत्नी गुड्डी देवी 15 दिन पूर्व निजी कारणों से एटा में एक किराए के मकान में शिफ्ट हो गए थे. उनका बड़ा बेटा योगेश गांव में ही रहता था. जबकि छोटा बेटा अपने पिता राकेश के साथ ही रहता था. बड़े बेटे से प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर राकेश का विवाद चल रहा था. रविवार को राकेश किसी काम से गांव नगला रनिया आये थे. दोपहर 2 बजे वह घर से लौट कर एटा जा रहे थे. इसी दौरान गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में राकेश के छोटे बेटे ने 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. जिनमें मृतक दंपत्ति के बड़े बेटे योगेश, उसकी पत्नी रश्मि, योगेश के दो साले सुशील और अंकित के अलावा एक दोस्त रवि को नामजद किया था.
एसपी देहात ने बताया कि सोमवार को एका थाना पुलिस और एसओजी ने हत्या और हत्या का षडयंत्र रचने के आरोप में योगेश की पत्नी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि इस हत्या के पीछे खेत के रुपयों के बंटवारे के लेकर विवाद हुआ था.