ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: मैरिज पैलेस मालिकों की मांग, 'विवाह में शामिल होने वालों की संख्या बढ़ाए सरकार' - फिरोजाबाद ताजा खबर

यूपी के फिरोजाबाद में मैरिज होम और टेंट का करोबार बंद होने के चलते इनके मालिकों ने सड़कों पर बड़े-बड़े पोस्टर, बैनर लगाकर सरकार से राहत की मांग की है. कारोबारियों की मांग है कि सरकार शादी समारोह में कम से कम 400 लोगों को शामिल होने की अनुमति दे, जिससे उनका कारोबार फिर से रफ्तार पकड़ सके.

काम बंद होने से मैरिज पैलेस, टैंट हाउस के मालिकों ने जताया रोष.
काम बंद होने से मैरिज पैलेस, टैंट हाउस के मालिकों ने जताया रोष.
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 3:12 PM IST

फिरोजाबाद: लॉकडाउन के बाद सरकार ने अनलॉक में हर कारोबार को कोई न कोई रियायत जरूर दी है. मैरिज होम और टेंट का करोबार अभी भी बंद है. जिले में मैरिज होम और टेंट मालिकों ने सड़कों पर बड़े-बड़े पोस्टर, बैनर लगाकर सरकार से राहत मांगी है. इन कारोबारियों की मांग है कि सरकार शादी समारोह में कम से कम 400 लोगों को शामिल होने की अनुमति दे, जिससे उनका कारोबार फिर से रफ्तार पकड़ सके.

होटलों और मैरिज होम का सन्नाटा अभी भी बरकरार है, जबकि अनलॉक चार तक सरकार ने ज्यादातर करोबारियों को राहत देते हुए उन्हें कुछ शर्तों के साथ अपने-अपने कारोबार को संचालित करने की अनुमति भी दे दी है. यह कारोबार इसलिए अभी तक शुरू नहीं हो सका है, क्योंकि सरकार ने शादी समारोह में केवल 100 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति दी है.

काम बंद होने से मैरिज पैलेस, टैंट हाउस के मालिकों ने जताया रोष.

इन परिस्थितियों में कोई भी व्यक्ति शादी के लिए मैरिज होम बुक करना उचित नहीं समझता है और सड़क या फिर खाली प्लाट में ही व्यवस्था कर लेता है. इस कारोबार के न चलने की वजह से कारोबारी बेचैन हैं. सरकार की तरफ टकटकी लगाकर अगली गाइडलाइंस का इंतज़ार कर रहे हैं. फिरोजाबाद में तो टेंट और मैरिज होम के कारोबार से जुड़े लोगों ने शहर में बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर सरकार का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कराया है.

सरकार को शादी समारोह में कम से कम 400 लोगों को शामिल किए जाने की परमीशन देनी चाहिए, जिससे यह कारोबार फिर से ढर्रे पर आ सके.
-सुधीर शर्मा, सचिव, मैरिज होम एसोशिएशन

फिरोजाबाद: लॉकडाउन के बाद सरकार ने अनलॉक में हर कारोबार को कोई न कोई रियायत जरूर दी है. मैरिज होम और टेंट का करोबार अभी भी बंद है. जिले में मैरिज होम और टेंट मालिकों ने सड़कों पर बड़े-बड़े पोस्टर, बैनर लगाकर सरकार से राहत मांगी है. इन कारोबारियों की मांग है कि सरकार शादी समारोह में कम से कम 400 लोगों को शामिल होने की अनुमति दे, जिससे उनका कारोबार फिर से रफ्तार पकड़ सके.

होटलों और मैरिज होम का सन्नाटा अभी भी बरकरार है, जबकि अनलॉक चार तक सरकार ने ज्यादातर करोबारियों को राहत देते हुए उन्हें कुछ शर्तों के साथ अपने-अपने कारोबार को संचालित करने की अनुमति भी दे दी है. यह कारोबार इसलिए अभी तक शुरू नहीं हो सका है, क्योंकि सरकार ने शादी समारोह में केवल 100 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति दी है.

काम बंद होने से मैरिज पैलेस, टैंट हाउस के मालिकों ने जताया रोष.

इन परिस्थितियों में कोई भी व्यक्ति शादी के लिए मैरिज होम बुक करना उचित नहीं समझता है और सड़क या फिर खाली प्लाट में ही व्यवस्था कर लेता है. इस कारोबार के न चलने की वजह से कारोबारी बेचैन हैं. सरकार की तरफ टकटकी लगाकर अगली गाइडलाइंस का इंतज़ार कर रहे हैं. फिरोजाबाद में तो टेंट और मैरिज होम के कारोबार से जुड़े लोगों ने शहर में बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर सरकार का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कराया है.

सरकार को शादी समारोह में कम से कम 400 लोगों को शामिल किए जाने की परमीशन देनी चाहिए, जिससे यह कारोबार फिर से ढर्रे पर आ सके.
-सुधीर शर्मा, सचिव, मैरिज होम एसोशिएशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.