फिरोजाबाद: जनपद में सोमवार सुबह एक युवक को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवक को गम्भीर हालत में इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि जिस युवक के गोली लगी है, उसने आरोपी का नाम भी बताया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
घटना फरिहा थाना क्षेत्र के गांव गणेशपुरा की है. इसी गांव का रहने वाला युवक केशव सुबह कहीं जा रहा था. तभी बाइक पर तीन लोग आए, जिन्होंने उसे गोली मार दी. गोली केशव के पेट में लगी है. आनन-फानन में उसे फिरोजाबाद के जिला अस्पताल लाया गया. मामले की जानकारी मिलते ही थाना फरिहा पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी की.
उसके साथियों ने ही मार दी गोली
केशव ने पुलिस को बताया कि अमन और उसी के अन्य दो साथियों ने गोली मारी है. घायल केशव को गम्भीर हालत में आगरा रेफर किया गया है. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि केशव को गोली लगने की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर गई थी और घायल को जिला अस्पताल भिजवाया है. उन्होंने बताया कि केशव ने अमन और उसके दो साथियों के नाम बताए हैं. उनकी तलाश की जा रही है.