ETV Bharat / state

सड़क हादसा : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की ट्रक से भिड़ंत, एक की मौत दो घायल - उत्तर प्रदेश ताजा खबर

फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी. इससे स्कॉर्पियो में सवार तीन लोगों में से एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. घटना मक्खनपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे की है.

सड़क हादसा, एक की मौत दो घायल
सड़क हादसा, एक की मौत दो घायल
author img

By

Published : May 29, 2022, 2:54 PM IST

फिरोजाबाद : मक्खनपुर थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर घायल हो गए. दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हादसे में शिकार हुए लोग जिला बस्ती और सोनभद्र के निवासी हैं.

जिले के मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव इंदुमई के पास नेशनल हाइवे की घटना है. एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. सड़क हादसा शनिवार की देर रात को हुआ था. स्कॉर्पियो में सवार तीन लोग जिला सोनभद्र और बस्ती के रहने वाले थे. घटना की सूचना राहगीरों ने डायल 112 के जरिए पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें: Alert: अगर आप भी करते हैं पब्लिक कंप्यूटर पर आधार डाउनलोड तो यह खबर आपके लिए

घटना की सूचना पर थाना मक्खनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को राहगीरों की मदद से बाहर निकाला. उसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने तीन में से एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया जबकि दो लोगों की हालत नाजुक होने पर उन्हें भर्ती कर लिया. घायलों की पहचान जगदीप चौबे और अंकित चौबे निवासी जनपद सोनभद्र से हुई है. वहीं, मृतक की पहचान संतोष चौबे निवासी बस्ती जिले से हुई है. पुलिस ने घटना की जानकारी पीड़ितों के परिजनों को भी दे दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद : मक्खनपुर थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर घायल हो गए. दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हादसे में शिकार हुए लोग जिला बस्ती और सोनभद्र के निवासी हैं.

जिले के मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव इंदुमई के पास नेशनल हाइवे की घटना है. एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. सड़क हादसा शनिवार की देर रात को हुआ था. स्कॉर्पियो में सवार तीन लोग जिला सोनभद्र और बस्ती के रहने वाले थे. घटना की सूचना राहगीरों ने डायल 112 के जरिए पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें: Alert: अगर आप भी करते हैं पब्लिक कंप्यूटर पर आधार डाउनलोड तो यह खबर आपके लिए

घटना की सूचना पर थाना मक्खनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को राहगीरों की मदद से बाहर निकाला. उसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने तीन में से एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया जबकि दो लोगों की हालत नाजुक होने पर उन्हें भर्ती कर लिया. घायलों की पहचान जगदीप चौबे और अंकित चौबे निवासी जनपद सोनभद्र से हुई है. वहीं, मृतक की पहचान संतोष चौबे निवासी बस्ती जिले से हुई है. पुलिस ने घटना की जानकारी पीड़ितों के परिजनों को भी दे दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.