ETV Bharat / state

अखिलेश के बयान पर उच्च शिक्षा मंत्री बोले-शिवपाल को किसी की सलाह की जरूरत नहीं, वह क्या करेंगे, खुद तय करेंगे - Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव के एक बयान को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा है कि शिवपाल यादव को किसी की सलाह की जरूरत नहीं है. वह क्या करेंगे, खुद तय करेंगे.

फ़िरोज़ाबाद-अखिलेश के बयान पर उच्च शिक्षा मंत्री का पलटवार-शिवपाल को किसी की सलाह की जरूरत नही,वह क्या करेंगे,खुद तय करेंगे
फ़िरोज़ाबाद-अखिलेश के बयान पर उच्च शिक्षा मंत्री का पलटवार-शिवपाल को किसी की सलाह की जरूरत नही,वह क्या करेंगे,खुद तय करेंगे
author img

By

Published : May 1, 2022, 9:37 PM IST

फिरोजाबादः योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा है कि शिवपाल सिंह यादव को किसी की सलाह की जरूरत नही है. वह अपने दल को मजबूत करेंगे या फिर बीजेपी ज्वाइन करेंगे यह फैसला उन्हें खुद करना है. यह बयान उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान के जवाब में दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा शिवपाल को अपनी पार्टी में शामिल क्यों नही कर लेती है. कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय रविवार को शिकोहाबाद के पालीवाल कालेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नई शिक्षा नीति के माध्यम से रोजगारपरक, तकनीक परक, आधुनिक शिक्षा व भारत के पुराने गौरव को शिक्षा में शामिल कर छात्रों को शिक्षित कर रही है. पुरानी सरकारों ने हमारी शिक्षा को बदहाल कर दिया था. इस कारण छात्र भारतीय शिक्षा में पिछड़ गए लेकिन केंद्र व राज्य सरकार ने छात्रों को आधुनिक शिक्षा व भारत के पुराने गौरव के माध्यम से रोजगारपरक बना रही है.

उन्होंने कहा कि शिक्षा एक महान दान है जिसे पालीवाल महाविद्यालय परिवार धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. आज यह एक छोटा सा पौधा वट वृक्ष बन चुका है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन, एमएलसी विजय शिवहरे ने स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का शुभारंभ किया.

प्रयागराज, कानपुर समेत कई हत्याएं होने के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में अपराधियों पर लगाम लगाई जा रही है. जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कराकर जेल भेजा जा रहा है. राजामंडी में चामुंडा मंदिर को हटाने का विरोध किए जाने पर मंत्री ने कहा कि विकास के लिए कुछ बातें जरूरी होती है ऐसे में अधिकारियों व लोगों के बीच बातचीत के माध्यम से विवाद सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

अखिलेश के बयान को लेकर वह बोले कि शिवपाल को जो भी कदम उठाने हैं वह उनका निजी मसला है. वह अपने दल को दोबारा जिंदा करें या फिर कुछ और करें यह उनका विषय है. वह कहां जाते हैं? यह उन्हें तय करना है. उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए उन्होंने कहा कि शिक्षा को रोजगार, तकनीक और संस्कार से जोड़ा जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.